'वीडियो बनाने के बजाए...' जिम कॉर्बेट की बड़ी लापरवाही, तीन दिन तक हाथी का पीछा करता रहा बाघ, थकान से हुई मौत
हाथी की मौत से पहले रात में बाघ द्वारा उसका पीछा किए जाने का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. इसमें हाथी को अंधेरे के दौरान जंगल में भटकते हुए दिखाया गया है जबकि बाघ उसका पीछा कर रहा है.;
उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 20-25 साल की उम्र का एक नर हाथी मृत पाया गया. कथित तौर पर नर हाथी के पीछे पिछले तीन दिनों से एक बाघ पीछा करता रहा. लेकिन रविवार को पार्क अधिकारियों ने उसे मृत पाया. अधिकारियों को अब संदेह है कि जंबो की मौत बड़ी बिल्ली द्वारा लंबे समय तक पीछा करने के कारण हुई थकावट और थकान से हुई होगी.
हाथी की मौत से पहले रात में बाघ द्वारा उसका पीछा किए जाने का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. इसमें हाथी को अंधेरे के दौरान जंगल में भटकते हुए दिखाया गया है जबकि बाघ उसका पीछा कर रहा है. कैमरे पर हाथी के साथ कोई दुर्घटना रिकॉर्ड नहीं की गई, लेकिन जिम कॉर्बेट के अधिकारियों को संदेह है कि हाथी के लगातार पीछा करने के कारण से उसकी मौत हो गई. दुखद दृश्यों में मृत हाथी को नेशनल पार्क में एक सुनसान रास्ते के किनारे पड़ा हुआ दिखाया गया.
अवैध शिकार से किया इंकार
अधिकारियों में से एक ने मामले को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने मुख्य सड़क पर एक हाथी को मृत अवस्था में देखा है. सरकमस्टांटियल एविडेंस और कर्मचारियों के साथ चर्चा से पता चलता है कि एक बाघ पिछले कुछ दिनों से इस हाथी के पीछे था, जिसमें उसकी मौत से पहले की रात भी शामिल थी. उन्होंने अवैध शिकार की किसी भी संभावना से इनकार किया. उन्होंने बताया कि इससे पहले कि बाघ हाथी के शरीर को कोई और चोट पहुंचाता, कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पांच साल में 21 हाथियों की मौत
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 से 2019 के मध्य तक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कुल 21 हाथी मृत पाए गए है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन प्रजातियों से जुड़ी कुल 36 मौतों में से हाथियों की मौत सूची में सबसे ऊपर है. 21 जंगली हाथियों की मौतों में से 60 प्रतिशत (13) बाघों के हमले के कारण हुईं। दूसरी ओर, उक्त अवधि के दौरान पार्क परिसर में नौ बाघ और छह तेंदुए भी मृत पाए गए.
सबसे बड़ी लापरवाही है
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के प्रसाशन पर सवाल उठाया है. वायरल वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में नर हाथी के मौत पर दुःख व्यक्त किया है. एक यूजर ने कमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'एक हाथी के पीछे बाघ कई दिनों से पड़ा था हाथी बाघ कों देखकर बार बार भाग रहा था. हालांकि कोर्बेट के अधिकारीयों ने इसका वीडियो भी बनाया लेकिन वीडियो बनाने से अच्छा उस बाघ कों काबू में किया जाता तों हाथी जिंदा होता.' दूसरे ने कहा, 'तीन दिन तक वह हाथी परेशान रहा तब क्या कर रहे थे आप लोग.' वहीं एक अन्य ने इस घटना को जिम कॉर्बेट की सबसे बड़ी लापरवाही बताई.'