गंगा किनारे बनाते थे अश्लील वीडियो, पुलिस ने गिरफ्तार कर करवाया अकाउंट डिलीट
हरिद्वार पुलिस ने अश्लील और खतरनाक वीडियो बनाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ अकाउंट को भी क्रिएटर्स के अकाउंट को भी हमेशा के लिए डिलीट कर दिया है.पुलिस के इस एक्शन की काफी तारीफ की जा रही है.;
सोशल मीडिया पर रील अपलोड करके वायरल होने की खुमारी हर किसी के सर चढ़ते जा रही है. इसी क्रम में दो लड़कियां सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट पर इसी तरह कई अश्लील और खतरनाक वीडियो अपलोड किया करती थी. वहीं पुलिस ने ऐसी वीडियो बनाने वाली दो लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों को रील बनाने के लिए गिरफ्तार किया साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने लड़कियों के अकाउंट को यूट्यूब और इंस्टाग्राम से डीलिट करवा दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लड़कियों के साथ ऐसे कंटेंट बनाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानलेवा स्टंट और शूट
दरअसल लड़का और लड़की मिलकर हरिद्वार में गंगा किनारे अश्लील वीडियो और खतरनाक स्टंट की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे. ऐसे वीडियो बनाने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक तरकीब निकाली है. पुलिस ने ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को पकड़कर उनके अकाउंट डीलिट करवा रही है. प्रीति मोर्या नाम के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम आईडी पर इस तरह के वीडियोज बना कर 528K फोलोअर्स हासिल कर लिए थे. दरअसल गिरफ्तार हुए युवक और युवक मिलकर अश्लील कंटेंट बनाते थे. इस दौरान वो गंगाजल में भी कई खतरनाक स्टंट करते थे. इन वीडियो को रिकॉर्ड करके प्रीति मौर्या नाम के यूट्यूब और इंस्टा पर अपलोड किया जाता था.
पुलिस ने शेयर किया वीडियो
वहीं उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने ऐसे रील क्रिएटर पर एक्शन लेते हुए उनका अकाउंट डीलिट कर दिया. इसका एक वीडियो भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में उनकी प्रोफाइल डीलिट से लेकर उनकी गिरफ्तारी को दिखाया है. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस जनता ने लोगों ने पुलिस के इस एक्शन को सराहा है. पुलिस ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि अश्लील और जानलेवा कंटेंट बनाकर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत उन युवक और युवतियों को मुसीबत में डाल दिया.