'अंत से पहले की तबाही है ये...', संभल मस्जिद विवाद पर BJP नेता टी.राजा ने खोला मोर्चा
भाजपा विधायक टी. राजा ने उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित करने के दौरान संभल विवाद पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. उसे तोड़कर वापिस मंदिर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है आने वाला समय इससे भी भयानक होने वाला है.;
हैदराबाद की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में किसी भी तरह का जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने धामी सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि CM धामी एक बार UP के सीएम के साथ चाय पर चर्चा करें.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम धामी ने अच्छा काम किया. जिसके कारण रिजल्ट अच्छा आया है. अब इस अच्छे रिजल्ट को बरकरार रखना है और इससे अच्छा रिजल्ट लाना है. वहीं इस दौरान उन्होंने संभव विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि किसी को सर्वे से परेशानी नहीं होनी चाहिए.
उत्तराखंड में है जरूरत
CM धामी से अनुरोध करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि मुख्यमंंत्री योगी आदित्यानाथ लोगों को बुलडोजर एक्शन के जरिए जिस सबक सिखाते हैं. हमें भी ऐसा कुछ उत्तराखंड में करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी UP की तरह बुल्डोजर खरीदे जाने चाहिए. जब उनसे संभल विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं यहां उत्तराखंड के बारे में बात करने आया हूं. लेकिन संभल मामले पर ये कहना चाहता हूं कि हमारी प्राचीन मंदिरों को तोड़कर मस्जिद और दरगाह बनाई गई है और यह आज का मुद्दा नहीं है. बीजेपी विधायक ने कहा कि बाबरनामा जैसी कई किताबों में भी आपको इसका जिक्र मिल जाएगा कि मुगलों ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई है. उनकी खुद की किताबों में जब ऐसा लिखा गया है तो संभल के सर्वे से क्यों डर रहे हैं?
क्यों करते हो सर्वे रोकने की कोशिश?
उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर अगर तुमने नहीं तोड़े, शिव हरिहर मंदिर नहीं तोड़ा फिर सर्वे को रोकने की क्यों कोशिश करते हो? किस बात का डर है? सर्वे हो जाने दीजिए और उसके बाद देखिए दूध का दूध और पानी का पानी अपने आप हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है आने वाला समय इससे भी भयंकर होने वाला है. भाजपा विधायक ने कहा कि जिस भी जगह पर मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण हुआ है. उस जगहों को तोड़कर हम अपनी जगहों को वापस लेंगे.