'BJP नेताओं के साथ संबंध का दबाव, मना किया तो कर दी गई हत्या'; कांग्रेस ने बताया दुष्यंत गौतम को PM मोदी का खास- देखें VIDEO
कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बड़ा राजनीतिक आरोप लगाया है. कांग्रेस ने एक वीडियो और भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए दावा किया कि अंकिता पर BJP के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव था. आरोप है कि इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई. कांग्रेस का कहना है कि दुष्यंत गौतम को भाजपा बचा रही है और असली ‘VIP’ वही हैं, जिन पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई.;
उत्तराखंड का चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर छा गया है. इस बार विवाद की सेंटर स्टेज पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant Kumar Gautam) का नाम जुड़ने की कोशिश हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो और वीडियो ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. हालांकि इन किसी दावे की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहे दावे और वीडियो के मुताबिक है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सोशल मीडिया पर एक एक्ट्रेस उर्मिला ने पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौर से कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया है जो कि अंकिता भंडारी मर्डर केस से जुड़ा है. वीडियो में सुना जा सकता है कि 'विनोद आर्या (पूर्व BJP नेता) का लड़का जो जेल में बंद है, उसने अंकिता भंडारी को प्रेशर किया कि तू दुष्यंत के गलत काम करेगी. रात को इसके साथ सोएगी. अंकिता ने मना कर दिया. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था. इसके साथ इस मामले पर मुख्यमंत्री को लेकर भी दावा किया जा रहा है कि साथ ही वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि ऑडियो में सुरेश कथित तौर पर ये भी कह रहे हैं कि दुष्यंत के खिलाफ ऐसे 7 मामले हैं, जो BJP में विद प्रूफ जमा हैं.
अंकिता भंडारी केस 2022 में हरिद्वार के एक रिज़ॉर्ट में घटित हुआ था, जहां रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी. आरोप था कि उसने कुछ 'विशेष मेहमानों' को अनैतिक सेवाएं देने से इनकार किया था. इस हत्या के पीछे के 'VIP' की पहचान को लेकर अब तक जनता और मीडिया में कई अटकलें लगाई जा रही हैं.
कांग्रेस ने वीडियो और भाजपा नेता दुष्यंत की पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, अंकिता भंडारी पर BJP के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा था. अंकिता ने ऐसा करने से मना किया तो उसकी हत्या कर दी गई. दुष्यंत गौतम को खुद BJP बचा रही है. ये बात BJP के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कही है. अब साफ है कि अंकिता भंडारी पर जिस VIP को सर्विस देने का दबाव था, वो और कोई नहीं खुद नरेंद्र मोदी के सबसे खास नेता दुष्यंत गौतम हैं. क्या नरेंद्र मोदी अपने इस चहेते नेता पर एक्शन होने देंगे? या इस पाप को छिपाने में सहयोग करेंगे?
दुष्यंत गौतम ने सोशल मीडिया पर आरोपों को किया खारिज
बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगौली को पत्र लिखकर अपने खिलाफ वायरल हुए 'भ्रामक' ऑडियो और वीडियो को तुरंत हटाने की मांग की. दुष्यंत ने पत्र में आरोप लगाया कि कुछ आपराधिक तत्वों ने उनकी छवि खराब करने और राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से फर्जी सामग्री बनाई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये वीडियो और ऑडियो उनके खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं और प्रशासन को इन प्लेटफॉर्म्स पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश देने चाहिए.
उर्मिला सनावर का वायरल वीडियो और ऑडियो
वायरल सामग्री में उर्मिला सनावर नाम की महिला ने दुष्यंत गौतम का नाम जोड़ने की कोशिश की. उर्मिला ने दावा किया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर के पति ने उन्हें कॉल पर बताया था कि 'गट्टू' नामक व्यक्ति मर्डर वाली रात रिजॉर्ट में मौजूद था. उर्मिला के मुताबिक, यह व्यक्ति बीजेपी का बड़ा नेता है और दुष्यंत गौतम के साथ इसका नाम जोड़ा जा रहा है. व्हाट्सऐप चैट में भी अंकिता और उसके दोस्त के बीच हुई बातचीत का हवाला दिया गया, जिसमें लिखा था: "बहुत इन सिक्योरिटी फील हो रही है इस रिसॉर्ट में, अंकित (रिजॉर्ट मालिक का मैनेजर) मेरे पास आया, उसने बोला कि VIP गेस्ट आ रहे हैं मंडे को, उन्हें एक्स्ट्रा सर्विस देनी है..."
कांग्रेस ने CBI जांच की मांग की
इस नए खुलासे के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस ने हमलावर रुख अपनाया. पार्टी ने मांग की कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग या रिटायर्ड जज की निगरानी में CBI से कराई जाए. कांग्रेस का कहना है कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए 'VIP' के नाम का खुलासा करना आवश्यक है.
अंकिता भंडारी केस की पृष्ठभूमि
अंकिता भंडारी ऋषिकेश के एक रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी, जिसे 2022 में उसके मालिक ने हत्या कर दी थी. हत्या के पीछे मुख्य आरोप था कि अंकिता ने VIP मेहमानों को अनैतिक सेवाएं देने से इनकार किया था. इस घटना के बाद उत्तराखंड की जनता लगातार मांग कर रही थी कि इस 'VIP' का नाम सार्वजनिक किया जाए, ताकि सच्चाई सामने आए.