दिवाली से पहले योगी सरकार ने दिया बंपर गिफ्ट, 31 अक्टूबर के साथ 1 नवंबर की भी रहेगी छुट्टी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर को भी सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है. इससे पहले 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी घोषित की गई है. ऐसे में अब इन दो दिनों की छुट्टी के साथ शनिवार और रविवार को मिलाकर चार दिनों की छुट्टी मिलने वाली है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 30 Oct 2024 2:53 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब कर्मचारियों को बम्पर दिवाली तोहफा दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब 1 नवंबर को भी सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है. इससे पहले 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी घोषित की गई है. ऐसे में अब इन दो दिनों की छुट्टी के साथ शनिवार और रविवार को मिलाकर चार दिनों की छुट्टी मिलने वाली है.

इस छुट्टी के बदले सरकार ने एक शर्त भी रख दी है. उन्होंने जारी आदेश में लिखा कि दिवाली की सार्वजानिक छुट्टी 1 नवंबर को इसी शर्त पर घोषित की जा रही है कि 9 नवंबर दिन शनिवार को शासकीय कार्यालय सामान्य काम के दिन की तरह ही खुले रहेंगे.

बता दें, अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यूपी की यह पहली दिवाली है. इसे लेकर अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज समेत पूरे राज्य में धूमधाम से तैयारी की जा रही है. वहीं अयोध्या को सुंदर से सजाया गया है. इस बार लगभग 30 लाख दिये सरयू घाट पर प्रज्वलित लिए जायेंगे. साथ ही लेजर शो का भी आयोजन किया जायेगा.

पहले दिवाली बोनस का कर चुकी है ऐलान

इससे पहले योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को डीए बढ़ाने के साथ ही वेतन और बोनस भी दिया है. आज सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा. इस संबंध में आदेश पहले ही जारी हो चुका है. आदेश में कहा गया था कि 31 अक्टूबर को दिवाली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैया दूज पर्व होने के कारण सभी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को वेतन जारी कर दिया जाए.

22 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन

दीपावली से पहले यूपी में पीपीएस के कई अधिकारियों को खुशखबरी मिली है. उनका प्रमोशन आईपीएस में हो गया है. यूपी पुलिस को 22 और आईपीएस अधिकारी मिल गए हैं. गृह मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है. प्रमोटेड अधिकारियों में दो दंपतियों का नाम भी शामिल है. चिरंजीव नाथ सिन्हा व उनकी पत्नी रश्मी रानी और मनोज कुमार अवस्थी व उनकी पत्नी अमृता मिश्रा को एक साथ प्रमोशन मिला है.

उत्तराखंड में भी है दो दिनों की छुट्टी

उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी पहले 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी का ऐलान किया था. फिर बाद में इसे बढ़ाकर 1 नवंबर तक कर दिया है.

Similar News