UP में तेजाब फेंकने के बाद बोली महिला की- 'वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा था'
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक मामला सामने आ रहा है जिसमें की एक व्यक्ति महिला को ब्लैकमेल कर रहा था और उसे धमकी दे रहा था, जिसने उससे शादी करने के लिए कहा था.फिर दोनों सुबह एक रेस्तराँ में बातचीत करने के लिए मिले और वहां पर कुछ देर बाद महिला ने अपने बैग से एक बोतल निकाली और उसे खोलकर आदमी के चेहरे पर फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.;
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के मामले देखने को मिलते हैं जिसमें कभी कोई किसी की जान ले लेता है तो कभी किसी के घायल होने की खबर आती है. अब हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक मामला सामने आ रहा है जिसमें की एक व्यक्ति महिला को ब्लैकमेल कर रहा था और उसे धमकी दे रहा था, जिसने उससे शादी करने के लिए कहा था. फिर दोनों सुबह एक रेस्तराँ में बातचीत करने के लिए मिले और वहां पर कुछ देर बाद महिला ने अपने बैग से एक बोतल निकाली और उसे खोलकर आदमी के चेहरे पर फेंक दिया. वह और कुछ नहीं एसिड था.
इस हादसे में वह व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया. महिला का कहना है कि 'वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा था और मुझसे पैसे मांग रहा था, बस यही वजह है कि मैने उस पर एसिड फेंका. मैने उससे शादी नहीं की, किसी और से शादी की है. मेरा तलाक हो गया था, वो मुझसे कहता था, कि वह मुझसे शादी करेगा लेकिन वह बस मुझे धमकी देता था.
रेस्टोरेंट मैनेजर ने कही ये बात
महिला ने जिस व्यक्ति पर एसिड फेंका उसका नाम विवेक था. व्यक्ति के हाथ में घाव हो गए थे. वह पुलिस के आने से पहले वहां से भाग गया था. महिला जिन्होंने एसिड फेंका था वह एक मां हैं, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
रेस्टोरेंट मैनेजर ने कहा- हमने अभी ही रेस्टोरेंट खोला था, हम बस सफाई ही कर रहे थे जब वो आए. महिला बाहर बैठी थी बाद में अंदर आई और 5 मिनट बाद ही वह आदमी आया. दोनों ने डोसा और छोले भटूरे का ऑर्डर दिया. फिर दोनों बात कर रहे थे और मैं नाश्ता करने चला गया. फिर एक आदमी दौड़ता हुआ आया बोला सर, कृपया देखिए क्या हुआ...मैं समझ नहीं पाया कि क्या हुआ, और फिर महिला ने कहा, मैंने उस पर तेज़ाब फेंक दिया है'.
मैनेजर ने कहा,'महिला का कहना है कि वह आदमी उसे काफी समय से परेशान कर रहा था और मुझे ब्लैकमेल कर रहा था. इसलिए मैंने उस पर तेजाब फेंक दिया'.
पुलिस आयुक्त मयंक पाठक का बयान
पुलिस का कहना है कि घटना में महिला भी घायल हुई हैं, उनका इलाज चल रहा है. सहायक पुलिस आयुक्त मयंक पाठक ने कहा-'वह दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और दोनों के बीच पर्सनल लड़ाई थी, वह आदमी भाग गया है.'पाठक ने आगे कहा इस बात पर अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी, मामले की जांच चल रही है.