सात दिनों के पिल्लों का शोर नहीं सुन पाई महिला, ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया जिंदा
सात दिन पहले जन्मे इन पांच पिल्लों पर कॉलोनी में रहने वाली दो महिलाओं ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. उत्तर प्रदेश के मानवता को शर्मशार करने का एक मामला सामने आया है. जिसके बाद महिलाओं पर एनिमल एक्ट द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है.;
उत्तर प्रदेश के मानवता को शर्मशार करने का एक मामला सामने आया है. जहां दो महिलाओं ने 5 पिल्लों की बेहरमी से जान ले ली. हत्या करने वाली महिलाएं इतनी असंवेदनशील हो गई कि वह मासूम पिल्लों का शोर नहीं बर्दाश्त कर पाई और उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल मेरठ में कंकरखेड़ा की संतनगर कॉलोनी में दो महिलाओं द्वारा पांच पिल्लों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पिल्लों को लगा दी आग
बताया गया है कि सात दिन पहले जन्मे इन पांच पिल्लों पर कॉलोनी में रहने वाली दो महिलाओं ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. पांचों की जलकर मौत हो गई. एनिमल केयर सोसायटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ और कॉलोनीवासियों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की थी. शुक्रवार को दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. एनिमल केयर सोसायटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने आरोप लगाया था कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पांच पिल्लों को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया.
सात दिन के थे पिल्ले
इन सभी की मौत की सूचना सोसायटी को दी गई, जिसके बाद सोसायटी की टीम मौके पर पहुंची। पिल्लों को दफना दिया गया और इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई. अनिभन केयर सोसायटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ के मुताबिक घटना पांच नवंबर को खड़ौली रोहटा रोड स्थित संतनगर कॉलोनी में हुई थी. आरोप है कि कॉलोनी निवासी एक महिला ने पांच पिल्लों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर मार डाला क्योंकि वह पिल्लों के शोर से परेशान थी. बताया गया कि इस मामले की शिकायत कॉलोनी के ही लोगों ने संस्था के नंबर पर की थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. पांचों पिल्ले सात दिन के थे.
नशे की हालत में ली बेजुबान की जान
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर में एक कुत्ते को जमीन पर पटक कर मारने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था. पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था के जिला अध्यक्ष पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बताया गया कि कुत्ते की हत्या करने वाला आरोपी नशे की हालत में था.