UP की मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव, क्या सपा से हार का बदला ले पाएंगे सीएम योगी?

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का एलान हो गया है. नामांकन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होगी, और 5 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 8 फरवरी को होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 7 Jan 2025 3:27 PM IST

 अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का एलान हो गया है. नामांकन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होगी, और 5 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 8 फरवरी को होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस उपचुनाव में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि पिछली बार मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी ने जीती थी. अब देखना यह होगा कि इस बार कौन सी पार्टी बाजी मारती है और क्षेत्र की जनता का विश्वास किसे मिलता है.

मिल्कीपुर विधानसभा सीट एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच काटें की टक्कर देखने को मिलेगी, वहीं इस उपचुनाव में ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद ये चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है.

अवधेश प्रसाद पहले इसी सीट से थे विधायक

इस उपचुनाव को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि क्या भाजपा फैजाबाद सीट पर हारी है तो वहीं अगर उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट में भाजपा क मुहर लगती है तो एक प्रकार से हार का बदला माना जाएगा. इस से समाजपार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने 2022 में जीत दर्ज की थी. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या संसदीय सीट से उनके सांसद चुने जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी.

CM योगी का इस दिन अयोध्या दौरा

भाजपा ने भी इस सीट को प्रतिष्ठा का सवाल बनाया हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस सीट को अपने हाथों में लिया है और लगातार यहां दौरा कर रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरान पहले से प्रस्तावित हैं. राममंदिर के एक साल पूरा होने पर 11 जनवरी को सीएम योगी जा रहे हैं.

Similar News