कौन हैं शालिनी यादव, जिनके फ्लैट पर चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का हुआ भंडाफोड़? 9 लड़कियां और 4 युवक गिरफ्तार

वाराणसी के सिगरा स्थित शक्ति शिखा अपार्टमेंट में पुलिस ने सोमवार देर रात छापेमारी कर एक जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया. फ्लैट से 9 लड़कियों और 4 लड़कों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार चलाया जा रहा था. यह फ्लैट BJP नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव के नाम पर है, जिन्हें बताया गया है कि उन्होंने इसे किराए पर दिया था. मामले ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. शालिनी यादव ने बयान दिया कि यह उन्हें बदनाम करने की साज़िश है और वह जल्द ही जवाब देंगी.;

( Image Source:  X/SachinGuptaUP )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 2 Dec 2025 11:16 PM IST

Varanasi prostitution Racket, Who is Shalini Yadav:  उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के सिगरा क्षेत्र में स्थित शक्ति शिखा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चल रहे कथित जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. सोमवार देर रात SOG और स्थानीय पुलिस टीम ने छापेमारी कर 9 लड़कियों और 4 लड़कों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि फ्लैट में स्पा सेंटर के नाम पर अवैध गतिविधियां चल रही थीं.

यह फ्लैट BJP नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव के नाम पर दर्ज है, जिन्हें बताया जा रहा है कि उन्होंने इसे किराए पर दे रखा था. मामले के खुलासे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

BJP नेत्री शालिनी यादव बोलीं- यह मुझे बदनाम करने की साजिश

शालिनी यादव ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि इस कार्रवाई का उनसे कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह मुझे बदनाम करने की साजिश है. मैं जल्द ही इस मामले पर अपना विस्तृत जवाब दूंगी.”

फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्री बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक वस्तुएं, मोबाइल फोन, रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं. इनकी जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नेटवर्क कितना बड़ा था और इसमें कौन-कौन शामिल हो सकता है. पुलिस के अनुसार;

  • लड़कियों को आसपास के जिलों से बुलाया जाता था
  • स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा था
  • देर रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई
  • अन्य क्षेत्रों में भी समान गतिविधियों के संदेह पर छापेमारी
  • सिगरा के अलावा महमूरगंज, भेलूपुर और कैंट क्षेत्र के कई स्पा सेंटर्स पर भी जांच अभियान चलाया गया.

कौन हैं शालिनी यादव?

शालिनी की राजनीतिक यात्रा काफी बहुस्तरीय रही है. कांग्रेस, सपा और अब भाजपा तक उनका सफर चर्चा में रहा है.

  • 2017: कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी मेयर चुनाव लड़ा- दूसरे स्थान पर रहीं
  • 2019: समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं
  • 2019 लोकसभा चुनाव में PM मोदी के खिलाफ सपा की उम्मीदवार, लगभग 2 लाख वोट पाकर दूसरे स्थान पर
  • 2023: 24 जुलाई को BJP में शामिल हुईं
  • फिलहाल पार्टी में कोई पद नहीं

पेशे से फैशन डिजाइनर

शालिनी को राजनीति में प्रवेश उनके ससुर श्याम लाल यादव (कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री) के माध्यम से मिला. गाजीपुर निवासी शालिनी की शादी श्यामलाल यादव के छोटे बेटे अरुण यादव से हुई है. उन्होंने BHU से BA ऑनर्स और फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है.

Full View

Similar News