Begin typing your search...

स्कूल I-Card ने ले ली जान, मेरठ में 13 साल के छात्र की बाथरूम से मिली लाश; मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान

मेरठ से दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां बाथरूम में फिसलने से एक 13 से के छात्र की जान चली गई. दरअसल फिसलते वक्त छात्र का स्कूल आईडी कार्ड का रिबन नल की टोंटी में फंस गया, जो बच्चे की जान का कारण बन गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.

स्कूल I-Card ने ले ली जान, मेरठ में 13 साल के छात्र की बाथरूम से मिली लाश; मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 2 Dec 2025 1:55 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कंकरखेड़ा स्थित सैनिक विहार कॉलोनी में रहने वाले 13 वर्षीय लक्ष्य की सोमवार देर शाम एक बेहद दुर्लभ और चौंका देने वाली दुर्घटना में मौत हो गई. स्कूल से लौटने के बाद ट्यूशन जाना और फिर घर आकर कपड़े बदलना उसकी सामान्य दिनचर्या थी, लेकिन उसी दिन जल्दबाजी में स्कूल का आई-कार्ड उतारना वह भूल गया. इसी छोटी-सी चूक ने उसकी जिंदगी छीन ली.

बाथरूम में कपड़े बदलते समय फर्श पर पानी होने से लक्ष्य का पैर फिसल गया. गिरते हुए उसके गले में पड़ा आई-कार्ड का रिबन नल की टोंटी में उलझ गया, जिससे उसका गला कस गया और कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गईं. परिवार उसे तुरंत अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लक्ष्य बीएसएफ जवान दीपक बालियान का इकलौता बेटा था, जो त्रिपुरा में तैनात हैं. लक्ष्य आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था और पढ़ाई में बेहद होनहार, शांत और जिम्मेदार बताया जाता है.

जैसे ही परिवार को घटना का पता चला, वे उसे सरधना रोड स्थित लक्ष्य हेल्थ केयर सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे के खोने की खबर सुनकर मां गुड़िया और दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे पिता

बच्चे के पिता दीपक बालियान शुरू में पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. उन्होंने इस संबंध में बीएसएफ कमांडेंट के माध्यम से भी अनुरोध किया. लेकिन बाद में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने परिवार से बातचीत की. परिवार को समझाए जाने के बाद वे पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. अधिकारियों ने कहा “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा.”

UP NEWS
अगला लेख