Begin typing your search...

सुहागरात से पहले दुल्हन ने तोड़ी शादी, सात जन्म का रिश्ता 20 मिनट में टूटा, यूजर्स बोले - Blinkit से भी तेज...

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 25 नवंबर 2025 की शाम एक अनोखी और हैरान करने वाली घटना हुई. जहां एक दुल्हन ने सिर्फ 20 मिनट में इस शादी को तोड़ने का फैसला ले लिया और टस से मस नहीं हुई. दोनों परिवारों ने समझाने की बहुत कोशिश की पांच घंटे लंबी चर्चा के बाद पंचायत ने फैसला दिया कि शादी आपसी सहमति से खत्म मानी जाए.

सुहागरात से पहले दुल्हन ने तोड़ी शादी, सात जन्म का रिश्ता 20 मिनट में टूटा, यूजर्स बोले - Blinkit से भी तेज...
X
( Image Source:  X : @gharkekale )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Dec 2025 11:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बहुत ही अजीब और हैरान करने वाली शादी की घटना हुई, जो देखते-ही-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग इसे मजाक में 'ब्लिंकिट वेडिंग' कहने लगे हैं, यानी इतनी तेज शादी और इतनी तेज रद्दी! क्या हुआ था पूरी कहानी को समझते है…दूल्हा का नाम विशाल मधेशिया है. वह अपने पिता की भलुअनी गांव में छोटी-सी जनरल स्टोर चलाने में मदद करता है.

उसकी शादी 25 नवंबर 2025 को सलेमपुर की रहने वाली पूजा नाम की लड़की से तय हुई थी. बारात शाम 7 बजे तक दुल्हन के घर पहुंच गई. सारी रस्में जयमाला, फेरे, सिंदूर, मंगलसाला सब कुछ उसी रात पूरी हो गईं. फिर दुल्हन की विदाई हुई पूजा को दूल्हे के साथ उसके नए घर ले जाया गया. नए कमरे में दूल्हा-दुल्हन को अकेला छोड़ा गया, जैसा कि आम तौर पर होता है.

20 मिनट बाद कमरे से निकली दुल्हन

लेकिन सिर्फ 20 मिनट बाद ही पूजा कमरे से बाहर निकली और सबके सामने जोर-जोर से कहने लगी, मैं यहां नहीं रुकूंगी मुझे मेरे मम्मी-पापा के पास जाना है. उस वक्त घर का आंगन रिश्तेदारों और बारातियों से भरा हुआ था. पहले तो सबको लगा कि वह मजाक कर रही है या शरमा रही है लोगों ने प्यार से समझाया, पूछा, क्या हुआ बेटी? कोई तकलीफ है? कुछ बताओ तो सही…'लेकिन पूजा एकदम चुप। बस यही दोहराती रही मुझे मेरे माता-पिता को बुलाओ. मैं यहां नहीं रहूंगी.'

दोनों परिवार की सहमति से टूटी शादी

विशाल के परिवार ने पूजा के घरवालों को फोन किया वे भी आए, बहुत समझाया, लेकिन पूजा ने एक भी वजह नहीं बताई कि अचानक उसका मन क्यों बदल गया. वह टस-से-मस नहीं हुईअगले दिन यानी 26 नवंबर को पूरे गांव की पंचायत बुलाई गई. दोनों परिवार, पंच-सरपंच, बड़े-बुजुर्ग सब बैठे. करीब पांच घंटे बात हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला. आखिर में पंचायत ने फैसला सुनाया शादी आपसी सहमति से टूट गई मानी जाएगी.

पहले खूब होती थी बातें

दोनों परिवार सारे गिफ्ट, ज्वेलरी और जो भी खर्च-पैसे दिए हैं, वापस कर दें.अब दोनों लड़का-लड़की आजाद हैं, जिससे चाहें शादी कर लें.' एक लिखित एग्रीमेंट बनाया गया, दोनों पक्षों ने साइन किए शाम 6 बजे पूजा अपने मायके चली गई. विशाल ने बताया कि शादी से पहले पूजा बिल्कुल नॉर्मल थी. फोन पर खूब बात होती थी, कभी कोई शिकायत या अनिच्छा नहीं दिखाई. अचानक ऐसा करना दोनों परिवारों के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात थी, लेकिन उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की.

इंटरनेट पर लोगों के मजेदार-अजीब रिएक्शन

जैसे ही यह खबर वायरल हुई, लोग तरह-तरह की बातें करने लगे कोई बोला, 'कितनी अच्छी बात है! सालों-साल एडजस्टमेंट के नाम पर जिंदगी बर्बाद करने से तो 20 मिनट में फैसला ले लेना बेहतर है.' किसी ने कहा, 'इसे तो बड़ा जुर्माना और सजा मिलनी चाहिए शादी को मजाक बना दिया है लोगों ने.' किसी ने मजाक किया, '20 मिनट का फ्री ट्रायल पीरियड था, मैडम ने कैंसिल बटन दबा दिया.' एक और बंदे ने लिखा, 'मैंने घर देखा, 1 स्टार रिव्यू दिया और रिटर्न कर दिया… अमेज़न से भी तेज सर्विस और किसी ने तो सीधे नाम दे दिया 'ब्लिंकिट वेडिंग'. फिलहाल दोनों परिवार चुप हैं. वजह किसी को नहीं पता लेकिन यह घटना पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है और लोग इसे साल की सबसे तेज 'रिटर्न पॉलिसी' वाली शादी बता रहे हैं.'

UP NEWS
अगला लेख