Begin typing your search...

युवक को बेरहमी से पीटकर चप्पल से चटवाया थूक, सोशल पर वायरल हुआ Video तो हरकत में आई पुलिस

देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र गोबराई खास में कुछ लड़को ने एक युवक को पहले बेरहमी से पीटा और फिर उसको चप्पल से थूक चटवाया. इतना ही नहीं युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपितों का तलाश कर रही है.

युवक को बेरहमी से पीटकर चप्पल से चटवाया थूक, सोशल पर वायरल हुआ Video तो हरकत में आई पुलिस
X
( Image Source:  X/@BSSVERMA )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 1 Dec 2025 1:18 PM

उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ युवकों ने एक लड़के को घर से बुलाकर न केवल बर्बर तरीके से पीटा, बल्कि उसे चप्पल पर थूककर चटवाया. इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

पीड़ित युवक की मां ने कोतवाली पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने चार युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

कहासुनी बनी झगड़े की वजह

गोबराई खास निवासी अभिषेक विश्वकर्मा का कुछ स्थानीय युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. कहासुनी के बाद उन युवकों ने अभिषेक को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

घर से बुलाकर बगीचे में ले गए

घटना दो दिन पहले की है, जब अभिषेक अपने दरवाजे पर अकेले खड़ा था. तभी कुछ लड़के वहां आए और उसे बात करने के बहाने पास के बगीचे में ले गए. बगीचे में पहुंचते ही उन्होंने बेल्ट से उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी. पिटाई की क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने चप्पल पर थूककर अभिषेक को चटवाया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर रविवार शाम को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

परिवार पर हमले का भी आरोप

पीड़ित की मां को जब घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल कोतवाली जाकर तहरीर दी. परिवार का आरोप है कि जब वे पूछताछ के लिए आरोपितों के घर गए, तो युवकों ने उनके घर पर ईंट-पत्थर भी फेंके.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया, "सूचना मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तलाश की जा रही है." पुलिस टीम आरोपितों को पकड़ने के लिए अलग-अग स्थानों पर दबिश दे रही है.

UP NEWS
अगला लेख