कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई जिनका दबंग वीडियो हो रहा Viral?
संभल जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को देखा जा सकता है. वीडियो में एसपी अस्पताल के स्ट्रेचर पर चोर से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने मंदिर से घंटा चुराने वाले चोर को एनकाउंटर में पकड़ लिया. जिसके बाद चोर से बात करने का वीडियो है.;
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक अनोखी घटना में पुलिस ने मंदिर से घंटा चुराने वाले चोर को एनकाउंटर में पकड़ लिया. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बदायूं जिले के इस्लामनगर निवासी शानू नामक आरोपी को रोका, जो पुलिस से बचकर भागने का प्रयास कर रहा था. तभी पुलिस ने चोर को गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई घायल आरोपी से अस्पताल के स्ट्रेचर पर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एसपी बिश्नोई चोर से पूछते हैं, "मंदिर में घंटा क्यों चुराते हो?" साथ ही चेतावनी देते हुए कहते हैं, "अगर अगली बार चोरी की, तो पैर में नहीं, सीधे भेजे में गोली मारेंगे." एसपी ने चोर से दोबारा पूछा की गोली कहां लगेगी तो चोर ने कहा- 'भेजे में लगेगी'.एसपी की सख्त बातों का असर दिखा, क्योंकि चोर कान पकड़ कर माफी मांगने लगा.
कौन हैं एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई?
आपको बतां दें कि एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. राजस्थान के बाड़मेर जिले से ताल्लुक रखने वाले बिश्नोई संभल जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं. इससे पहले, उन्होंने गोरखपुर में एसपी सिटी के तौर पर काम किया था. गोरखपुर में उनके कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े माफिया पर शिकंजा कसा और करीब 803 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे एसपी बिश्नोई में 'लॉरेंस बिश्नोई की आत्मा' आ गई हो. इस ट्वीट के बाद वीडियो और भी तेजी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
आरोपी के पहले के मामले
पकड़ा गया चोर शानू पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं में पाया गया था. दिवाली के मौके पर पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में शानू को रोका गया था, लेकिन उसने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने गोली मारकर उसे पकड़ लिया.