नशे में धुत था पति, मार-मारकर तोड़े पत्नी के दांत, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश
उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से पति द्वारा एक हैवानियत का मामला सामने आया है. जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को वाइपर और डंडे से इस कदर पीटा की पत्नी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. सिर्फ इतना ही नहीं पति ने पत्नी को मरने के लिए छोड़ दिया और उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत तक नहीं समझा.;
एक पति जो पत्नी के साथ जीने मरने की कसमें खाता है और हमेशा उसका ख्याल रखने का वादा करता हैं. लेकिन वहीं पति पत्नी की जान का प्यासा बन जाए और उसे मरने के लिए छोड़ दे तो भला क्या ही बीतेगी उस पत्नी पर. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बॉर्डर थाना क्षेत्र की राजीव गार्डन कॉलोनी से जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला है. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मंगलवार को पति को गिरफ्तार कर लिया.
पति ने अपनी पत्नी को वाइपर और डंडों से बेरहमी से पीटा. पिटाई के दौरान महिला के दांत भी टूट गए. सिर्फ इतना ही नहीं पति ने पत्नी को मरने के लिए छोड़ दिया और उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत तक नहीं समझा. पुलिस को दी गई शिकायत में इटावा विजयनगर के मुलायम सिंह कठेरिया ने बताया कि साल 2009 में उन्होंने अपनी बेटी सुनीता की शादी राजीव गार्डन कॉलोनी के राजीव से की थी.
शराब पीकर पीटता है
कुछ दिन पहले बेटी ने फोन कर बताया कि राजीव शराब पीकर आता है और उसे पीटता है. एक नवंबर को भी उसने सुनीता को डंडे और वाइपर से पीटा था. जिसके बाद सुनीता को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों ने उन्हें फोन पर मारपीट के बारे में बताया था. अस्पताल में जब उन्होंने सुनीता को देखा तो उसके सिर और मुंह पर चोट के निशान थे और उसके दांत टूट गए थे. एक नवंबर को भी उसने सुनीता को डंडे और वाइपर से पीटा था.
पत्नी ने किया शराब पीने का विरोध
इलाज के दौरान तीन नवंबर को सुनीता की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मृतक महिला के पिता की शिकायत पर बॉर्डर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर उसके पति राजीव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपित पति ने नशे में पत्नी को मारने पीटने की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि 31 अक्टूबर की रात को उसकी पत्नी ने उसके शराब पीने का विरोध किया था. जिसके चलते उसने नशे में मृतक पत्नी से मारपीट की.