46 साल पहले संभल में क्या हुआ था? अब मंदिर के पास कुएं से निकल रही एक के बाद एक मूर्तियां, VIDEO
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कुएं की खुदाई के दौरान कई प्राचीन मूर्तियों के अवशेष मिले हैं. संभल के खग्गू सराय में स्थित एक मंदिर, जिसे 1978 के दंगों के बाद बंद कर दिया गया था, अब फिर से खोला गया है. इस मंदिर का नाम संभलेश्वर महादेव मंदिर रखा गया है.;
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खोले गए हिन्दू मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई के काम को फिलहाल रोक दिया गया है. इस कुएं की 20 फीट तक की खुदाई हो चुकी हैं. कुएं की खुदाई के दौरान कई प्राचीन मूर्तियों के अवशेष मिले हैं. संभल के खग्गू सराय में स्थित एक मंदिर, जिसे 1978 के दंगों के बाद बंद कर दिया गया था, अब फिर से खोला गया है. इस मंदिर का नाम संभलेश्वर महादेव मंदिर रखा गया है.
कुएं की खुदाई का काम रोका गया
मंदिर के पास स्थित एक कुएं की खुदाई के दौरान प्रशासन को एक के बाद एक कई मूर्तियां मिलीं. सोमवार को खुदाई के दौरान भगवान कार्तिकेय की संगमरमर की मूर्ति के साथ भगवान गणेश और माता पार्वती की मिट्टी की मूर्तियां भी निकलीं. इन अवशेषों के मिलने के बाद प्रशासन ने खुदाई का कार्य रोक दिया है.
जिलाधिकारी (डीएम) ने इस मंदिर और कुएं की प्राचीनता की जांच के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को कार्बन डेटिंग के लिए पत्र लिखा है. यह घटना इलाके में उत्सुकता का विषय बनी हुई है और इसके ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा तेज हो गई है.
क्या बोली पुलिस?
संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने कहा कि "ये टूटी हुई मूर्तियां हैं जो कुएं की खुदाई के दौरान मिली थीं. इसमें भगवान गणेश की एक मूर्ति है. दूसरी भगवान कार्तिकेय की लगती है, अधिक जानकारी मांगी जा रही है." कुएं में मलबा और मिट्टी थी, जब इसे खोदा गया तो मूर्तियों का पता चला...क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया है ताकि खुदाई आसानी से की जा सके.'
उन्होंने कहा कि इन मूर्तियों को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है जितनी भी मूर्तियां हैं उन्हें सुरक्षित निकाला जा सके. इसलिए इलाके को सुरक्षित किया गया है. ये मूर्तियां कितनी पुरानी हैं इसे लेकर अभी कुछ भी कहना मुश्किल हैं. इसकी जांच होगी. इस कुएं को आगे भी खोदा जाएगा. दूसरी तरफ मंदिर खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन को लिए पहुंच रहे हैं और मंदिर के सामने भजन कीर्तन भी शुरू हो गया है.