क्या छात्राओं का बन रहा था वीडियो? स्कूल के टॉयलेट में मिला 'खुफिया कैमरा'

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मा देव चौधरी इंटर कॉलेज में एक छात्र द्वारा टॉयलेट के पास दीवार पर कैमरा लगाए जाने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले पर अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 17 Nov 2024 3:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मा देव चौधरी इंटर कॉलेज में एक छात्र द्वारा टॉयलेट के पास दीवार पर कैमरा लगाए जाने का मामला सामने आया है. कैमरा देखने के बाद छात्राओं ने खुद आरोपी को पकड़कर जमकर उसकी पिटाई कर दी.

शनिवार की सुबह जब स्कूल खुला, तो कुछ छात्राएं टॉयलेट की ओर गईं. तभी उन्होंने पास की दीवार में एक छोटा सा कैमरा लगा देखा. घबराई छात्राओं ने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी. कुछ ही देर में यह खबर पूरे विद्यालय में फैल गई.

गुस्साई छात्राओं ने आरोपी को खींचकर स्कूल लाया

जिस घर की दीवार पर कैमरा लगा था, वह अमित कुमार मौर्य का निकला. छात्राओं ने उसे वहीं से खींचकर स्कूल कैंपस में लाया और उसकी पिटाई कर दी. जैसे ही मामला गंभीर हुआ, प्रिंसिपल ने पीआरबी पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया.

आरोपी छात्र ने किया कैमरा लगाना कबूल

आरोपी छात्र अमित कुमार मौर्य, जो इसी स्कूल का पूर्व छात्र है, ने दीवार पर कैमरा लगाने की बात स्वीकार की. बताया गया कि कैमरा उसके मोबाइल से जुड़ा था, जिससे वह टॉयलेट जाने वाली छात्राओं की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करता था.

टॉयलेट सुविधाओं पर उठे सवाल

घटना के बाद अभिभावकों में गहरी नाराजगी देखी गई. उनका कहना है कि प्रिंसिपल मोटी फीस वसूलते हैं, लेकिन स्कूल में टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधा भी पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है.

इस पूरे मामले पर अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Similar News