VIDEO: यमुना नदी में फिर दिखाई दिया कालिया नाग! जानें सोशल मीडिया पर Viral दावे का सच
वायरल दावों के मुताबिक, वृंदावन क्षेत्र में यमुना नदी के अंदर कालिया नाग जैसा कुछ नजर आया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इस रहस्यमयी दृश्य का वीडियो बना लिया और इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर अब तक किसी भी सरकारी विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.;
Yamuna Kaliya Naag Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रील और उससे जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि यमुना नदी में एक बार फिर कालिया नाग दिखाई दिया है. इस दावे के सामने आते ही इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है और लोग हैरानी के साथ वीडियो को शेयर कर रहे हैं. खासतौर पर वृंदावन का नाम जुड़ते ही यह मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है.
वायरल दावों के मुताबिक, वृंदावन क्षेत्र में यमुना नदी के अंदर कालिया नाग जैसा कुछ नजर आया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इस रहस्यमयी दृश्य का वीडियो बना लिया और इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर अब तक किसी भी सरकारी विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
क्या है वायरल वीडियो का दावा?
सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में यमुना नदी के पानी के भीतर एक काले रंग की आकृति दिखाई दे रही है, जिसे लोग पौराणिक कालिया नाग से जोड़ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य वृंदावन क्षेत्र का है और इसे देखकर लोग दहशत में आ गए. वायरल पोस्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है और फिलहाल नदी क्षेत्र में निगरानी की जा रही है. हालांकि, इस संबंध में अभी तक वन विभाग या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर दो धड़ों में बंटी राय
कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प हैं. कुछ लोग इसे AI से बना वीडियो बता रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं- 'AI नाग की जय होट वहीं दूसरी ओर, कई लोग इस वीडियो को राधे-कृष्ण और कालिया नाग की पौराणिक कथा से जोड़कर देख रहे हैं और इसे आस्था से जोड़ रहे हैं. its_vijay_yadav_ste नाम के एक यूजर ने लिखा कि,Jai shree AI, mohitpal5953 नाम के एक यूजर ने लिखा कि, बोलो आई महाराज की जय.
यह स्पष्ट किया जाता है कि स्टेट मिरर हिंदी इस वायरल वीडियो और दावों की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है. यह खबर केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और यूजर्स के दावों पर आधारित है. गौरतलब है कि इससे पहले भी यमुना नदी और वृंदावन से जुड़े कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें पौराणिक कथाओं से जुड़े दावे किए गए थे. कई मामलों में बाद में ऐसे वीडियो एडिटेड या AI जनरेटेड निकले हैं.