'सिंघम' स्टाइल में छात्र को पीटता रहा पुलिस अधिकारी, गिड़गिड़ाता रहा युवक; हुआ सस्पेंड | Video

उत्तर प्रदेश के वाराणसी छात्रों को बेरहमी से पीटने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिस अधिकारी की जमकर आलोचना हो रही है. पिटाई से बचने के लिए वह बजरंगबली का नाम ले रहा था, फिर भी पुलिस अधिकारी नहीं रुका.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 March 2025 10:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक पुलिस स्टेशन के अंदर युवा छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. यह घटना अजय देवगन अभिनीत बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'सिंघम' के एक सीन से मिलती जुलती है जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते हैं और पुलिस स्टेशन के अंदर गुंडों की पिटाई करते हैं. हालांकि इस चौंकाने वाली घटना के बाद पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया.

छात्रों को बेरहमी से पीटने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिस अधिकारी की जमकर आलोचना हो रही है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस अधिकारी युवक के बाल पकड़ रहा है और उसे गोल-गोल घुमा रहा है. वीडियो में घबराए युवक को मदद के लिए "बजरंगबली" पुकारते हुए सुना जा सकता है.

गिड़गिड़ाता रहा युवक

पिटाई से बचने के लिए वह बजरंगबली का नाम ले रहा था, फिर भी पुलिस अधिकारी नहीं रुका. उसने दोनों के बाल खींचकर पिटाई की. सिर्फ इतना ही नहीं युवक ने अपने बचाव में चिल्लाता रहा है कि भैया हम वो नहीं है.. युवक के गिड़गिड़ाने पर भी पुलिस अधिकारी नहीं रुके. वह अपने बाल खींचते हुए पूछता रहा, पांच लोग कौन थे?.'

अधिकारी के खिलाफ जांच

बताया जा रहा है कि यह घटना संकट मोचन पुलिस स्टेशन के अंदर हुई, जहां चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी युवक को बाल खींचकर पीटते नजर आ रहे हैं. मामले को लेकर डीसीपी की ओर से जांच के आदेश दिए गए, जिसके बाद चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया. मामले को लेकर आगे की जांच की जा रही है.

दो गुटों का था मामला 

रिपोर्टों के अनुसार, दो युवकों की पहचान बक्सर के निमेश राय और भभुआ के आशीष चौबे के रूप में हुई है, जिन्हें कथित तौर पर 2 फरवरी को दो युवकों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था. वे दोनों अपनी पढ़ाई के लिए साकेत नगर के एक छात्रावास में रहते हैं. उन्होंने हमले में सोनू और दीपक नाम के दो युवकों को गंभीर चोटें पहुंचाई. पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हमलावर निमेश और आशीष थे. पुलिस ने दोनों को संकट मोचन पुलिस चौकी में हिरासत में लिया, जहां दोनों पीड़ित भी मौजूद थे. पुलिस चौकी पर शिनाख्त के दौरान उनके बीच बहस हो गई.

Similar News