वाह रे जुगाड़! नदी में चुंबक फेंककर शख्स ने निकाले हजारों सिक्के, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक नांव में बैठकर नदी से सिक्के निकाल रहा है. उसका यह वीडियो बहुत बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ दर्शक इस पर सकारात्मक टिप्पणियाँ कर रहे हैं, जबकि कुछ को शक है कि सिक्के पहले से चुंबक पर लगाए गए हो सकते हैं.;

( Image Source:  Social Media - social_sandesh1 )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 5 Nov 2024 8:09 PM IST

गंगा नदी को बहुत पवित्र कहा जाता है. यह केवल एक जलस्रोत नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर भी है. लोग यहाँ केवल प्रार्थना करने ही नहीं, बल्कि कई धार्मिक अनुष्ठान और कर्मकांड भी संपन्न करते हैं. ऐसी मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते है और इसका पानी कई भक्तों की इच्छाएँ पूरी करने में सक्षम होता है.

गंगा का जल न केवल आम जनता की प्यास बुझाता है, बल्कि कृषि के लिए भी मुख्य साधन है. इसके पानी से सिंचाई की जाती है जिससे किसान अपने खेतों को उर्वर बना पाते हैं. गंगा के प्रति लोगों की श्रद्धा और आस्था का प्रतीक सिक्कों और धातु की वस्तुओं का दान भी है, जिसे वे नदी में प्रवाहित करते हैं.

चुंबक से सिक्के और धातुएँ निकालने का अनोखा व्यवसाय

गंगा में दान किए गए सिक्कों को निकालने का काम कई लोगों की आजीविका का स्रोत बन गया है. ये लोग चुंबकों की सहायता से पानी के भीतर से सिक्के और अन्य धातुएँ निकालते हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक नाव में बैठकर चुंबक के जरिये सिक्के इकट्ठा करता दिखा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक ने दिखाया कि कैसे वह चुंबक को रस्सी से बांधकर पानी में फेंकता है और फिर धीरे-धीरे उसे खींचता है. जब वह चुंबक को बाहर निकालता है, तो उस पर सिक्के और धातु की चीज़ें चिपकी होती हैं. उसके चेहरे की खुशी यह दिखाती है कि ये छोटी-छोटी चीजें उसके लिए कितनी जरूरी हैं. युवक ने बताया कि उसका परिवार चुंबक से मिले इन सिक्कों से ही जीवित रहता है. कभी-कभी उसे सोने और चांदी की वस्तुएँ भी मिल जाती हैं.

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @social_sandesh1 पर पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 6.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुछ दर्शक इस पर सकारात्मक टिप्पणियाँ कर रहे हैं, जबकि कुछ को शक है कि सिक्के पहले से चुंबक पर लगाए गए हो सकते हैं.

'कुछ दर्शक इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या सोना भी चुंबक से चिपकता है?' जबकि वैज्ञानिक तथ्य यह है कि 'सोना चुंबक से प्रभावित नहीं होता', इसलिए इस दावे पर लोग शक कर रहे हैं और गलत मान रहे हैं.

Similar News