कौन है आकाश आनंद, मायावती को क्यों नहीं हो रहा है उत्तराधिकारी पर भरोसा?

आकाश के उत्तराधिकारी होते हुए भी मायावती कभी उनको अधिकारी देती हैं तो कभी उन पर नियमों को लागू कर देती हैं. उन्हेें पहले पद से हटार वापस जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. बसपा ने फैसला किया है कि आकाश हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी सभाएं और रैलियां नहीं करेंगे.;

Credit- Akash Anand instagram
by :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 19 Sept 2024 2:01 PM IST

Who Is Akash Anand: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. हरियाणा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी अपनी ताकत दिखाती नजर आ रही है. मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद के लिए एक बार फिर रणनीति बनाई गई है. आकाश के उत्तराधिकारी होते हुए भी मायावती कभी उनको अधिकारी देती हैं तो कभी उन पर नियमों को लागू कर देती हैं.

बसपा ने फैसला किया है कि आकाश हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी सभाएं और रैलियां नहीं करेंगे. इसकी जगह वह खुद को लोगों से कनेक्ट करेंगे. उन्हें अब गांव-गांव चौपाल करनी होगी. पार्टी की कोशिश जमीनी स्तर पर जाकर जनाधार बनाने की है.

कौन है आकाश आनंद?

आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. उनका जन्म वर्ष 1995 में नोएडा में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई नोएडा और गुरुग्राम से स्कूल में की है. साल 2013-2016 तक आकाश ने लंदन यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए की शिक्षा प्राप्त की.

राजनीति में एंट्री

आकाश आनंद में भारत वापस आने के बाद अपना बिजनेस शुरू किया. उन्होंने कई जगह काम भी किया. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. मायावती साल 2017 के उत्तर प्रदेश चुनाव में हार गई थीं. इसके बाद उन्होंने आकाश आनंद को साल 2019 लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया. फिर उन्हें पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर घोषित किया गया.

क्या चाहती हैं मायावती?

मायावती ने खुद आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, लेकिन उसके बाद कभी आकाश को जिम्मेदारी देना और पद छीन लेना जैसा मामला देखने को मिला. लोकसभा चुनाव के दौरान बीएसपी सुप्रीमो ने आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा दिया था. इस फैसले पर पार्टी के लोगों के अपने-अपने तर्क थे. ऐसा भी कहा जाता है कि क्या मायावती आकाश आनंद अपना वर्चस्व करने होने से डरती हैं? अब देखना यह होगा कि हरियाणा चुनाव में आकाश अपनी जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं.

Similar News