मंगेश के बाद अनुज सिंह का एनकाउंटर, क्या फिर गरमाएगी UP की सियासत?

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर में एक ज्वैलरी की दुकान पर लूटपाट हुई. इस लूटपाट मामले में शामिल एक बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर डाला है. इस संबंध में अधीकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ STF की टीम के साथ अचलगंज उन्नाव क्षेत्र में दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई. वहीं इस दौरान 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया.;

मंगेश के बाद अनुज सिंह का एनकाउंटर- Photo: X Social Media
By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 23 Sept 2024 10:00 AM IST

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर में एक ज्वैलरी की दुकान पर लूटपाट हुई. इस लूटपाट मामले में शामिल एक बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर डाला है. इस संबंध में अधीकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ STF की टीम के साथ अचलगंज उन्नाव क्षेत्र में दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई.

बताया जा रहा है कि इसी मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया. हालांकि इस दौरान दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा. वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक की पहचान अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस को देख भागा था बदमाश

वहीं अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सुल्तानपुर में सोने की दुकान पर हुई लूटपाट मामले में शामिल बदमाशों के अचगंज में घूमने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही STF की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची. बदमाशों ने पुलिस को देख इस दौरान भागना शुरू कर दिया.

इतना ही नहीं पुलिस पर उन बदमाशों ने फायरिंग भी की. जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश अनुज प्रताप सिंह को गोली लगी. जिसके कारण वह घायल हुआ. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती तो करवा दिया. लेकिन इस दौरान ही उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं मौके से फरार दूसरे बदमाश की तलाशी में पुलिस जुटी हुई है.

इस दिन दिया था लूटपाट को अंजाम

28 अगस्त 2024 को सुल्तानपुर में स्थित ठठेरी बजार में एक ज्वेलरी की दुकान में कुछ बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दुकान लूटने आए बदमाशों के पास हथियार थे. जिसके कारण वह इस वारदात को अंजाम देने में कामियाब रहे. लेकिन उस दौरान सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे. हथियार के बल पर बदमाशों ने दुकान से सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए थे. इसके बाद पुलिस ने सभी बदमाशों पर एक-एक लाख का इनाम रखा था.

पुलिस ने जब्द किया सामान

अब तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 2.7 किलोग्राम हीरे-सोने के आभूषण को बरामद किया है. इसी के साथ जिस कार से दुकान पर आकर बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया था उस कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इतना ही नहीं कार के मालिक को भी लूटपाट मामले में अरेस्ट किया गया है.

Similar News