मसाज सेंटर के नाम पर हो रहा था कुछ और, 10 लड़कियों समेत 21 गिरफ्तार; यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मसाज सेंटर से बरामद हुए लोगों को सदर कोतवाली लेकर आया गया और वहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले पर अपरपुलिस अधीक्षक का कहना है कि सदर कोतवाली के पास मंड्या और नेदुला चैराहे पर चल रहे मसाज सेंटर पर छापेमारी की गई. पुलिस इस तरह की घटना पर रोक लगाने के लिए अभियान को तेज करने की योजना बना रही है.;
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में नेदुला और मंडिया चौराहा स्थित मसाज सेंटरों पर अनैतिक गतिविधियों (अनइथिकल एक्टिविटी)की शिकायतों पर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान 10 लड़कियों और 11 लड़कों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गलत काम के बारे में जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ. सभी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ चल रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है, और गलत काम को रोकना है.
पुलिस और जिला प्रशासन की कार्यवाई जारी
मसाज सेंटर से बरामद हुए लोगों को सदर कोतवाली लेकर आया गया और वहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले पर अपरपुलिस अधीक्षक का कहना है कि सदर कोतवाली के पास मंड्या और नेदुला चैराहे पर चल रहे मसाज सेंटर पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लड़कियों और लड़कों को बरामद किया है. वहीं कुछ समान भी मिले हैं और कार्यवाई चल रही है.
आपत्तिजनक सामान के लिए कानूनी प्रक्रिया जारी
पुलिस का कहना है कि जितने लोग हिरासत में है सभी से पूछताछ हो रही है और उनके द्वारा दिए गए बयानों को दर्ज किया जा रहा है. वहीं मसाज सेंटर से जो समान बरामद हुआ है उसके लिए भी कानूनी प्रक्रिया जारी है. इस छापेमारी के बाद इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. पुलिस इस तरह की घटना पर रोक लगाने के लिए अभियान को तेज करने की योजना बना रही है.
मेरठ का मामला
दिल्ली-दून हाईवे पर सकौती के पास एक ढाबे पर कर्नाटक पुलिस ने एक हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं ढाबा संचालक की पुलिस से तीखी बहस हुई. सकौती पुलिस के इंचार्ज अजीत सिंह का कहना है कि कर्नाटक में 50 दिन पहले एक युवक का शव उसकी ही कार में मिला था. इस मामले में युवक की पत्नी के लवर का नाम आया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी को ढुढ़ने में लगी हुई है. आरोपी हरिद्वार की एक कंपनी में काम करता है, ट्रेवल्स एजेंसी है. कर्नाटक पुलिस मिली हुई लोकेशन के जरिए न जाने कब से पीछा कर रही थी. पुलिस ने आरोपी की लोकेशन को ट्रैक किया और सकौती के पास शिवा एसी ढाबे पर छापा मारा.