मां को एक साल बाद मिला न्याय, सगे बेटे को रेप कांड में आजीवन कारावास

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने पिछले साल 16 जनवरी को अपनी 60 वर्षीय मां के साथ बलात्कार किया था. इस मामले में सोमवार (23 सितंबर) को बुलंदशहर जिले की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा और 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. करीब डेढ़ साल के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है.;

Curated By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 24 Sept 2024 4:05 PM IST

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मां के साथ दुष्कर्म के आरोप में कोर्ट ने बेटे को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में 16 जनवरी, 2023 को 36 वर्षीय एक व्यक्ति को पिछले साल 16 जनवरी को अपनी 60 वर्षीय मां के साथ बलात्कार किया था. इस मामले में सोमवार (23 सितंबर) को बुलंदशहर जिले की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा और 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

बुलंदशहर पुलिस ने कहा कि आरोपी को 22 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी के खिलाफ उसके छोटे भाई ने उसी साल 18 जनवरी को इलाके के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. करीब डेढ़ साल के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है. पीड़िता ने कोर्ट में रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई.

भाई ने की थी शिकायत

छोटे भाई ने मां के साथ रेप करने वाले बड़े भाई के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी मां को परिवार के कृषि फार्म से मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए अपने साथ चलने को कहा, जहां उसने कथित तौर पर मां के साथ बलात्कार किया. छोटे भाई ने बताया जब मां वापस लौटी तो रो-रोकर हमें पूरी घटना के बारे में बताया. वह रोज मेरे पास सोने आता था और मैं डर कर हां कर देती थी. फिर मैंने छोटे बेटे और भीतीजे को बताया. इसके बाद शिकायत दर्ज कराई.

मां ने बेटे को बताया राक्षस

वकील ने बताया कोर्ट में सुनवाई के दौरान मां बार-बार यही कहती रही कि उसका बेटा एक राक्षस है, जिसने उसके साथ बलात्कार किया. अदालत ने रिकॉर्ड 20 महीने में इस मामले का निपटारा कर दिया है. शिकायत के दौरान पीड़िता ने कहा मैं हाथ जोड़ती रही, लेकिन मेरा बेटे नहीं माना और मेरे साथ गलत काम किया. उसने मुझे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा.

मां को बनाना चाहता था पत्नी

छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि हमें परिवार के अंदर मामला सुलझाने की को कोशिश की लेकिन भाई हमारी मां को अपनी पत्नी के रूप में रखना चाहता था. वह मां को धमकाता था जिसके बाद हमें एफआईआर दर्ज कराई. वहीं सरकार वकील ने कहा, मेरे पूरे करियर में इस तरह का यह पहला केस था, जिसने मां बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया.

Similar News