शादी में थूक लगाकर रोटी बना रहा था शख्स, कहा- उस्ताद ने कहा था; वीडियो हुआ वायरल

खाने पर थूकने के मामलों ने तुल पकड़ लिया है. आए दिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कोई न कोई घटना सामने आ ही जाती है. हाल ही में यूपी में एक शादी के दौरान शख्स रोटियों पर थूकता हुआ नजर आया;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Dec 2024 3:56 PM IST

खाने पर थूकने का एक नया मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी के दौरान थूक लगाकर रोटी बनाते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो जानी क्षेत्र का है, जहां एक शख्स शादी में रोटी बनाने के दौरान उस पर थूक रहा था. शादी में मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया. इसके बाद शख्स को लोगों ने पकड़ लिया था.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

युवक ने इस गलती के लिए माफी मांगी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी से उठक बैठक करवाए, जिसका वीडियो भी बनाया गया है. इसके बाद शख्स को लोगों ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया.वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. शख्स की पहचान साहिल के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने साहिल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

शादी का है वीडियो

यह घटना मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव पस्तरा की है, जहां बुधवार को मेहरपाल की बेटी की शादी थी. बारात हापुड़ से मेरठ पहुंची थी. इस शादी के लिए लड़की वालों ने जिस शख्स को रोटी बनाने के लिए काम पर रखा था. वह रोटी बनाते हुए थूक डालता हुआ नजर आया. इस वीडियो में युवक तंदूर पर रोटी सेंकने से पहले अपना मुंह करीब लाता है. उस पर आरोप है कि वह इस दौरान रोटी पर थूक रहा था.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

मेरठ पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि उन्होंने तंदूरी रोटी बनाते समय आटे पर थूकने के आरोप में नौशाद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.यह घटना 2 दिसंबर, 2021 को एक सगाई समारोह में हुई थी और आटे पर थूकने का नौशाद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. 

नौशाद को एक ठेकेदार ने काम पर रखा था, जो सगाई में खानपान का प्रबंध कर रहा था. ठेकेदार की पहचान बालेश्वर के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Similar News