कटे सिर को कलेजे से लगाकर रोने लगी मां, जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से निर्मम हत्या

Jaunpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 19 साल के लड़के की हत्या से पूरा इलाका दहल गया है. तलवार से सिर काटकर लड़के की हत्या कर दी गई. ये मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है, जो कि 40 से 50 साल पुराना था.;

Jaunpur Murder Case
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 30 Oct 2024 5:46 PM IST

Uttar Pradesh, Jaunpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दो पक्षों के बीच चार दशक पुराना जमीन विवाद एक क्रूर हत्या का कारण बन गया. हत्या ऐसी कि पूरा जौनपुर दहल गया. ताइक्वांडो खिलाड़ी और 12वीं के स्टूडेंट 17 वर्षीय अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. दिल तो तब दहल गया, जब अनुराग की रोती हुई मां घंटों तक कटे हुए सिर को अपनी गोद में लेकर बैठी रही.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीन गांव में दो पक्षों के बीच दशकों पुराना जमीन विवाद है और बुधवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प के बाद मामला हिंसक हो गया. रामजीत यादव के 17 वर्षीय बेटे अनुराग का कुछ लोगों ने पीछा किया, जिनमें से एक के हाथ में तलवार थी.

मामले में दो की गिरफ्तारी

अनुराग पर हमला किया गया और हथियार इतनी जोर से घुमाया गया कि किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन तलवार लेकर भागने वाला व्यक्ति फरार है और अधिकारियों ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है.

कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं. ग्रामीणों ने बताया कि लड़के की मां कई घंटों तक कटा हुआ सिर गोद में लेकर बैठी रही.

40 से 45 सालों का है जमीन विवाद

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा, 'यह जमीन विवाद 40 से 45 सालों से चला आ रहा है. एक पक्ष के दो लोग रमेश और लालता उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने दूसरे पक्ष पर हमला किया और एक व्यक्ति की मौत हो गई. ज़िला मजिस्ट्रेट और मैं घटनास्थल पर हैं. कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच जारी है.'

जौनपुर के जिला मजिस्ट्रेट दिनेश चंद्र ने कहा कि अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा, 'यह दो पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद है और यह सिविल कोर्ट में भी लंबित है. मैंने तीन दिनों के भीतर विवाद पर रिपोर्ट मांगी है.'

Similar News