Uttar Pradesh: शराब पीने से मौत! एक-एक करके 5 दोस्तों ने छोड़ी दुनिया, इलाके में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला के मीरपुर इलाके में एक साथ बैठकर इन पांचों ने कच्ची शराब पी थी. जिससे उनकी मौत हो गई. पांचों दोस्तों ने कच्ची शराब पी और साथ में बासी मुर्गा भी खाया. ऐसी आशंका है कि आदर्श कालोनी से उन्होंने शराब खरीदी थी. जो कि जहरीली थी.;

Credit- Pixabay(Image Source:  meta ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 Oct 2025 1:15 AM IST

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेशमें पांच दोस्तों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है. मुरादाबाद में शराब पीने के बाद एक-एक करके 5 दोस्तों की मृत्यु हो गई. चार दिनों के अंदर सभी ने अपना दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया है.

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के मझोला के मीरपुर इलाके में एक साथ बैठकर इन पांचों ने कच्ची शराब पी थी. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने इस बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया और बिना किसी कार्रवाई के मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया.

कच्ची शराब के साथ खाया मुर्गा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांचों दोस्तों ने कच्ची शराब पी और साथ में बासी मुर्गा भी खाया. ऐसी आशंका है कि आदर्श कालोनी से उन्होंने शराब खरीदी थी. जो कि जहरीली थी. गुरुवार को पुलिस को इस पूरी घटना के बारे में पता चला तो पुलिस ने जांच शुरू की.

इलाके में की छापेमारी

इस मामले के सामने आने के बाद आबकारी विभाग ने जांच शुरू कर दी है. एसएसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में आदर्श कालोनी में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है.

दहशत में लोग

पांच लोगों की मौत होने से हर कोई हैरान है. मीरपुर इलाके में दशहत फैल गई है. बताया गया कि आदर्श कालोनी में लंबे वक्त से अवैध शराब को धंधा किया जा रहा है. मीरपुर के बहुत से लोग वहां से रोजाना शराब लेकर आते हैं. इन दोस्तों ने इसी जगह से शराब खरीदी और मुर्गे के साथ उसका सेवन किया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

परिवार का बयान

शराब पीने के मरने वाले पांचों मृतकों के परिजनों इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वो एक सामान्य घटना है. हालात बिगड़ने के बाद सभी को अलग-अलग अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां पर सभी दोस्तों ने एक-एक करने अपना दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि मृतकों की पहचान महेश कुमार उर्फ मामू (40 वर्ष), विक्की (35 वर्ष), दीपू (25 वर्ष), चंद्रपाल (55 वर्ष) और सुंदर (48 वर्ष) के तौर पर हुई है.

Similar News