30 साल पहले लापता पिता का घर के आंगन से मिला कंकाल, छोटे बेटे की शिकायत पर ऐसे खुला राज

उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 30 सालों से लापता पिता की जानकारी उनके परिवार को मिलती है. जानकारी मिलना हैरानी की बात नहीं. हैरानी तब हुई जब परिवार के छोटे बेटे को पता चला कि उसके भाईयों ने अपने ही पिता की हत्या कर उन्हें घर के आंगन में दफना दिया था;

Hathras Crime Image Credit: Freepik
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 28 Sept 2024 10:38 AM IST

हाथरसः  उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 30 सालों से लापता पिता की जानकारी उनके परिवार को मिलती है. जानकारी मिलना हैरानी की बात नहीं. हैरानी तब हुई जब परिवार के छोटे बेटे को पता चला कि उसके भाईयों ने अपने ही पिता की हत्या कर उन्हें घर के आंगन में दफना दिया था.

घर के सबसे छोटे बेटे ने जिलाधिकारी के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में बताया गया कि 30 साल पहले उसके भाईयों ने पिता की हत्या की थी. इस जुर्म में उनका साथ उन्हीं के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने भी दिया था. बेटे ने बताया कि पिता की हत्या के बाद भाइयों ने पिता की लाश को घर में ही दफना दिया.

घर के आंगन से मिला कंकाल

वहीं छोटे बेटे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पुलिस की टीम को उनके आवास पर भेजा. वहीं देर रात 9 बजे खुदाई का काम पुलिस मौजूदगी में शुरू करवाया गया. वहीं पुलिस जांच में पता चला की कंकाल की पहचान बुद्ध सिंह के रूप में हुई है. बुद्ध सिंह साल 1994 में लापता हुए थे. तब से लेकर अब तक उन्हें लेकर कोई खबर जानकारी नहीं मिली थी. वहीं छोटे बेटे का आरोप है, कि बड़े भाइयों ने मिलकर अपने पिता की हत्या की है.

रिपोर्ट सामने आने के बाद होगी कार्रवाई

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस समय बड़े भाइयों ने पिता की हत्या की थी उस दौरान छोटा बेटा पंजाबी सिंह महज 9 साल का था. वहीं अब पंजाबी सिंह की शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने खुदाई का काम शुरू किया. जिसके बाद मौके से एक कंकाल बरामद हुआ. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं DNA की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद ही मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Similar News