UP उपचुनाव के लिए मायावती कितनी तैयार? जानिए जीत के लिए BSP की क्या है रणनीति

उत्तर प्रदेश में 13 नंवबर को 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इन 9 सीटों पर मायावती की क्या प्लानिंग रहने वाली है? किस नीति के साथ इन चुनाव में बसपा सुप्रीमो आगे बढ़ने वाली है. इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. हालांकि आमतौर पर उपचुनावों से दूरी बनाने वाली मायावती ने इस बार लड़ने का फैसला किया है.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 30 Oct 2024 9:07 AM IST

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों में इस समय उपचुनाव की खींचतान जारी है. सभी पार्टी जीत के लिए अपनी रणनीति तैयार करती नजर आ रही हैं. बहरहाल किसके हाथ जीत लगेगी यह तो समय ही तय करेगा. लेकिन इस समय उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं मायावती की क्या रणनीति होगी. शायद इस पर सभी दलों की नजर है.

अगर बात की जाए लोकसभा चुनाव की तो इस चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने एकला चलो की रणनीति तय करते हुए चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. लेकिन उनका यह दाव फीका रहा. चुनाव में जीत उनके खाते में नहीं गई. वहीं इसी रणनीति पर एक बार फिर मायावती चलने वाली है. यानी किसी भी दल के साथ न तो हाथ मिलाने वाली हैं, न ही उनसे किसी भी तरह की सहायता की उम्मीद लगाए बैठी है. अब देखना होगा कि क्या इस रणनीति के साथ उन्हें जीत हासिल हो पाती है या फिर एक बार किसी वर्ग पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ेंगी.

2022 में मिली थी हार

साल 2022 के चुनाव की अगर बात की जाए तो बसपा ने दलित और मुस्लिमों का विश्वास जीतते हुए वोट पाने की नीति तैयार की थी. लेकिन उनकी कोशिश विफल रही. मसलन उनका यह दांव फेल रहा. हालांकि 2024 के चुनाव के बाद भी असफलता का ठीकरा बसपा ने मुस्लिम वर्ग पर फोड़ा था. इस नीति को उन्होंने हरियाणा के चुनाव में बदलना चाहा. यानी गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला लिया. लेकिन उस दौरान भी उनका यह दांव फीका रहा.

इन्हें दिया टिकट, बिगाड़ सकती है खेल

उपचुनाव की 9 सीटों में BSP बीजेपी की 4 और सपा की 5 का खेल बिगाड़ सकती है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है. इस बार बसपा ने 2 ब्राह्मण, 1 राजपूत और एक वैश्य समुदाय के व्यक्ति को मैदान में उतारा है. सीसामऊ में बसपा ने वीरेंद्र कुमार शुक्ला को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है. सपा की उम्मीदवार नसीम सोलंकी हैं, जो मौजूदा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. इरफान को अयोग्य ठहराए जाने के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

कब हैं उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की 9 सीट जिसमें फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को रिजल्ट सामने आएंगे.

Similar News