तेंदुए ने किया हमला तो शख्स ने दिखाई जबरदस्त दिलेरी, मुक्के और डंडे से मारकर ले ली जान
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भिक्कावाला गांव में एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए ने उस दौरान हमला किया जब वह अपने खेतों में काम कर रहा था. लेकिन बड़ी ही बाहदुरी और साहस के साथ उससे लड़ते हुए उन्होंने तेंदुए को मार गिराया.;
उत्तर प्रदेशः बिजनोर में स्थित भिक्कावाला गांव में पूर्व सैनिक तेगवीर सिंह नेगी पर एक आदमखोर तेंदुए ने हमला किया. इस लड़ाई पर ग्रामीणों ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'जीवन के लिए लड़ाई' बताया है. दरअसल 55 वर्ष के पूर्व सैनित ने एक तेंदुए से मुकाबला किया. यह लड़ाई करीब 7 मिनट तक जारी रही. जिस समय तेंदुए ने जवान पर हमला किया उस दौरान वह खेतों में काम कर रहा था.
बताया गया कि इस हमले में तेंदुए ने बुरी तरह से घायल कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद अपने पूरे साहस के साथ उन्होंने अपनी छड़ी और हाथों के साथ मुकाबला किया. इस दौरान तेंदुए की तो मौत हो गई लेकिन तेगवीर गंभीर रूप से घायल हो गया.
खूब लड़ा अपना तेगवीर
गांव वासी सुरजन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कि 'अपने तेगवीर ने खूब लड़ाई लड़ी, आखिर तक वो लड़ता रहा और हार नहीं मानी'. उन्होंने तेगवीर की बहादुरी को याद करते हुए कहा कि तेगवीर ने अपने दृढ़ संकल्प और साहस से सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने बताया कि अपनी गंभीर चोटों के बावजूद, तेगवीर ने तेंदुए के दम तोड़ने तक जमकर संघर्ष किया.
खेत में कर रहा था काम
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार को उस दौरान हुई जब 55 वर्षीय सैनिक तेगवीर नेगी अपने गांव में खेत में काम कर रहे थे. उस दौरान उनपर एक तेंदुए ने हमला किया. बताया गया कि कुल 90 से 120 किलो के तेंदुए ने तेगवीर पर हमला किया था. इस हमले से सदमा तो पहुंचा ही लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपना बचाव करते हुए उसे मुक्का मारना शुरू किया.
बताया गया कि झाड़ियों में खींचे जाने के बाद तेगवीर के हाथों एक छड़ी लगी. जो उनका हथियार बनने में काम आई. इसी से उन्होंमे आदमखोर के मुंह पर बार-बार वार करते हुए उसे घायल करने की कोशिश की. उसे तब तक मारा जब तक वह मृत नहीं हुआ था.