UP: दिन दहाड़े हत्या, रोज की तरह काम पर निकले थे कॉलेज के प्रिंसिपल; बदमाशों ने गोलियों से भूना

उत्तर प्रदेश भदोही जिले में बीजेपी मंत्री आशीष सिंह बघेल के कॉलेज के प्रिंसिपल की सोमवार को हत्या कर दी गई. हर रोज की तरह आज भी कॉलेज के लिए रवाना हुए प्रिंसिपल की गोलियों से भुनकर हत्या कर दी जाती है. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. आगे की तलाशी की जा रही है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 21 Oct 2024 1:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की दिन दहाड़े हत्या कर दी जाती है. बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद थे कि पहले प्रिंसिपल की कार रुकवाई और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू किया. कुछ समझने से पहले ही बदमाशों ने प्रिंसिपल को मौत के घाट उतार डाला. बताया गया कि पहले बदमाश आए प्रिंसिपल की कार रुकवाई. पहले तस्वीर दिखाई फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. घटना से मौके पर दहशत फैल गई है. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

भाजपा नेता का था कॉलेज

मिली जानकारी के अनुसार ये कॉलेज बीजेपी मंत्री आशीष सिंह बघेल का था. हर रोज की तरह आज भी 55 वर्षीय इंद्र बहादुर सिंह कॉलेज के लिए अपनी कार में रावाना हुए. जिस दौरान ये हादसा हुआ उस समय कार ड्राइवर चला रहा था. ठीक उसी समय दो बाइक सवारों ने पहले कार को रोका और फिर प्रिंसिपल पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया.

टायर में भी लगी गोलियां, नहीं बचा पाया जान

ड्राइवर ने बताया कि उसने कार का पीछा करते हुए बदमाशों को रोकने का प्रयास तो किया. लेकिन ऐसा करने में वह असफल हो गया. क्योंकी बदमाशों ने कार के टायर पर भी गोली चलाते हुए उसे पंक्चर कर दिया था. जिसके कारण वो उन तक नहीं पहुंच पाया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद प्रिंसिपल को MBS अस्पताल में भर्ती के लिए ले जाया गया.

प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे कीरीबी

अस्पताल में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह भी जवानों के साथ पहुंचे. जिसके बाद से ही इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. बताया गया कि पुलिस पहले हत्या के कारणों का पता लगाने के प्रयासों में जुटी हुई है. इस साल ही इंद्र बहादुर सिंह ने प्रिसिंपल के पद की जिम्मेदारी संभाली थी. लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी.

जितने समय में इस घटना को समझा जाता. उतनी ही देर में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया था. बताया गया कि ये गोलियां उनके सीने और पेट में लगी. हालांकि इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने वहा उन्हें मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस का कहना है कि किन कारणों से प्रिंसिपल की हत्या की गई. फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसकी जांच की जा रही है,

Similar News