दहेज नहीं कूलर बना शादी टूटने की वजह, दुल्हन बोली- 'मैं शादी नहीं करूंगी'
शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है.मां-बाप अपना सबकुछ लगा देते हैं, एक बच्चे की शादी के लिए लेकिन फिर अगर कुछ हो जाए तो चीजे बहुत खलकी है. अक्सर देखा जाए तो शादियां दहेज के चलते टूट जाती है. लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलिया से एक हादसा सामने आ रहा है जिसमें दहेज नहीं कूलर के चलते विवाद हो गया और विवाद बातो ही बातो में इतना बढ़ गया की शादी टूट गई.;
बलिया : शादी हर किसी के लिए बहुत खास होती है. यह दिन जीवन का सबसे यादगार पल होता है. लेकिन सोचिए, अगर शादी के बीच कुछ ऐसा हो जाए कि सबकुछ ठप हो जाए, तो कैसा होगा? ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से आया है. लड़की के परिवार ने शादी की अच्छी तरह से तैयारी की थी. बारातियों का जोरदार स्वागत भी किया गया था. लेकिन एक छोटी सी घटना ने पूरे समारोह का माहौल बिगाड़ दिया. शादी के कुछ घंटे पहले एक ऐसा झगड़ा हुआ, जिसने सब कुछ खराब कर दिया.
कूलर का विवाद
इस बार झगड़ा दहेज को लेकर नहीं, बल्कि कूलर के कारण हुआ. मेहमानों के बीच कूलर की हवा को लेकर बहस हो गई. जब दुल्हन को यह बात पता चली, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. यह सुनकर दूल्हा हैरान रह गया.दूल्हे ने बताया कि वह बिना दहेज की शादी कर रहा था. उसने दुल्हन की सुंदरता की तारीफ सुनी थी और इसी वजह से शादी कर रहा था. लेकिन कूलर के विवाद ने सब कुछ बिगाड़ दिया. दूल्हे ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने साफ कहा, "यह शादी शुभ नहीं है, मैं नहीं करूंगी."
पुलिस का हस्तक्षेप
हालात बिगड़ते देख मामला पुलिस तक पहुंच गया. थाने में दोनों पक्षों के बीच चर्चा हुई, लेकिन दुल्हन ने शादी के लिए मना कर दिया. इस तरह बलिया में शादी का यह कार्यक्रम बिना दुल्हन के खत्म हो गया. यह घटना हमें यह सिखाती है कि शादी के मौके पर छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए.