अमेठी हत्याकांड के आरोपी को भारी पड़ी चलाकी, भागने की कर रहा था कोशिश; पुलिस एनकाउंटर में हुआ घायल
अमेठी हत्याकांड के आरोपी को चलाकी करना भारी पड़ा. आरोपी पुलिस हिरासत में दारोगा की बंदूक छीनकर भाग रहा था. उसी दौरान जवाबी कार्रवाई ने पुलिस ने दांए पैर में गोली चलाई. जिसमें वह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.;
अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. किराए के मकान में अपना जीवन बीता रहे शिक्षक और उसके पूरे परिवार को सात गोलियां मारकर मौत के घाट उतार डाला. इस घटना के बाद काफी हड़कंप मचा था.
वहीं शिक्षक और उसके परिवार को मारने वाले मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है. घटना के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ के बाद पिस्टल को बरामद करने के लिए गई थी. लेकिन इस दौरान मोहनगंज थाना क्षेत्र में आरोपी चंदन कुमार ने पुलिस से पिस्टल छीनकर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग करना शुरू किया और जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद वह घायल हुआ. फिलहाल पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है.
टोल प्लाजा से किया गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चंदन को प्रयागराज से दिल्ली जाते समय जेवर टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार किया था. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
क्यों की हत्या?
पुलिस का कहना है कि आरोपी का शिक्षक की पत्नी के साथ चक्कर चल रहा था. लेकिन पिछले कई महीनों से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. इससे परेशान होकर उसने शिक्षक के घर में घुसकर पत्नी समेत जो भी व्यक्ति उसके सामने आया उसे मौत के घाट उतार दिया.
राहुल गांधी ने मामले पर दी प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर बातचीत की. उन्होंने सांसद से कहा कि किशोरी जी और हम लोग पीड़ित परिवार के साथ में है. उन्होंने कहा कि किशोरी जी आप उनको इंसाफ दिलवाने के लिए जुट जाइए. यदि इंसाफ न मिले तो बताइएगा मैं खुद आकर जुट जाउंगा.