थाने में करने गए थे शिकायत, पत्नी का चल गया सिपाही से चक्कर; पकड़े गए रंगे हाथ
उत्तर प्रदेश के अलिगढ़ में पति को पुलिस शिकायत करना भारी पड़ा. मामूली लड़ाई के लिए पुलिस का सहारा लेने गए पति ने पुलिस का सहारा लिया था. इस दौरान एक थाने में तैनात सिपाही का अफेयर युवक की पत्नी शुरू हुआ. युवक को जब इसकी भनक लगी तो दोनों की रेकी और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. वहीं प्रशासन ने सिपाही पर एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है.;
उत्तर प्रदेशः अलिगढ़ में पति और पत्नी अपने पास में रहने वाले युवक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत करवाने के लिए गए. हालांकि ये मामला तो सुलझ गया. लेकिन पति और पत्नी के बीच नया विवाद खड़ा हो गया. दरअसल थाने में तैनात सिपाही से पत्नी का अफेयर शुरू हो गया. जब इस बात की भनक पति को लगी तो उसने रेकी की और फिर जमकर हंगामा शुरू हुआ. हांलांकी मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सिपाही के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे उसके पद से सस्पेंड कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल के साथ अफेयर की भनक जब पति को लगी तो उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए रेकी की. बताया गया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर इलाके में पति का एक युवक के साथ कुछ रुपयों के लिए विवाद हुआ था. इसे सुलझाने के लिए पत्नी ने पुलिस चौकी में शिकायत की थी. थाने में तैनात एक सिपाही के साथ पत्नी ने कनेक्शन बनाना शुरू कर दिया. यह सिलसिला मिलने तक पहुंचने लगा.
कमरे में पकड़ा रंगे हाथ
दोनों के बीच इतनी इतनी नजदीकियां बढ़ने लगी कि सिपाही पति की गैरहाजरी में महिला से उसके घर पर मिलने जाने लगा. वहीं काम के सिलसिले में पति बाहर जाने लगा. जिसके कारण सिपाही को महिला के साथ नजदीकियों को बढ़ाने का मौका मिल गया.
पति को मिली जानकारी
जब-जब काम के सिलसिले में पति बाहर जाने लगा तब उससे मिलने के लिए सिपाही घर पहुंचता था. पति से पहले इसकी भनक पड़ोसियों को लगी और दोनों को लेकर चर्चाएं होना शुरू हो चुकी थी. इन्हीं चर्चाओं के कारण पति को महिला की करतूत की जानकारी मिली. हालांकि जिस दौरान उसे इस बात का पता चला उस समय उसे विश्वास नहीं हुआ था.
इसीलिए दोनों को रंगे हाथ पकड़ने का युवक ने फैसला लिया. पत्नी और सिपाही की रेकी शुरू की. जैसे ही सिपाही घर पर महिला से मिलने दोबारा पहुंचा उस दौरान पति भी पहुंच गया. हालांकि इस दौरान सिापाही वहां से भाग निकला. वहीं सिपाही के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत तो युवक ने नहीं कराई है. लेकिन मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सिपाही के खिलाफ एक्शन लिया और उसे निलंबित कर दिया है.