UP: मेरठ में सिपाही के घर से मिले लूट के 25 लाख, दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी

मेरठ के जानी कस्बे में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल वीरसिंह का घर है. वीरसिंह की ड्यूटी फिल्हाल शामली जिले में ट्रैफिक पुलिस में है. कीर्तिनगर में कुछ दिन पहले हादसा हुआ था और लाखों रुपये चोरी करने की बात बताई गई थी. जिसमें कहा जा रहा है कि 28 लाख रुपयो बरामद हुए थे.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 21 Oct 2024 9:13 AM IST

दिल्ली कीर्तिनगर थाना पुलिस ने रविवार दोपहर को मेरठ के जानी कस्बा के रहने वाले यूपी पुलिस के हेड के घर छापेमारी की. दिल्ली में कुछ दिन पहले एक लूट हुई थी, जिसकी वजह से ही यह कार्यवाई की गई. हेट कांस्टेबल के घर से 25 लाख रुपये बरामद किए गए है. कार्यवाई के समय दिल्ली पुलिस अपने साथ एक आरोपी को लेकर आई थी, जिसके बताने पर ही हेड कांस्टेबल के यहां छापेमारी की. दिल्ली पुलिस मिले हुए पैसे को अपने साथ ले आई.

मेरठ के जानी कस्बे में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल वीरसिंह का घर है. वीरसिंह की ड्यूटी फिल्हाल शामली जिले में ट्रैफिक पुलिस में है. वीरसिंग के घर पर रविवार दोपहर को कीर्तिनगर थाना पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के समय वीरसिंह भाग गया. पुलिस टीम अपने साथ एक आरोपी को लेकर आई थी, जिसका नाम सोहनवीर है. पुलिस को छापेमारी में 25 लाख रुपये मिले. कुछ दिन पहले ही एक लूट हुई थी, जिसकी वजह से ही यह कार्यवाई की गई. इस लूट में पुलिस ने दविश दी थी, जिसमें कहा जा रहा है कि 28 लाख रुपयो बरामद हुए थे.

एसएसपी विपिन ताड़ा का बयान

मेरठ के एसएसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि दिल्ली के कीर्तिनगर में कुछ दिन पहले हादसा हुआ था और लाखों रुपये चोरी करने की बात बताई गई थी. यह रकम वीरसिंह के घर रखी गई थी. 

अलीगढ़ का मामला

हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक खबर आ रही है. खेरेश्वर चौराहे पर साइबर बदमाशों की अजीब हरकत देखने को मिली. दरअसल दो बाइकसवार बिजली उत्पादन विक्रेता की दूकान पहुंचे. जहां वे बिजली के कुछ सामान खरीदने के बहाने से गए थे. जब बात बिल देने की आई तो दोनों बदमाशों ने यूपीआई करने की बात कही. दोनों ने दुकानदार से उसका मोबाइल मांगा तो शातिर बदमाशों ने भुगतान करने के बजाय उसके यूपीआई वॉयलेट से दो लाख बीस हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.

जैसे ही दुकानदार को इस बारे में पता लगा, आरोपी दोनों वहां से भाग गए. यह मामला हरिदासपुर के खेरेश्वर का है. घटना शाम 6 बजे के आस-पास हुई थी.

Similar News