गाजियाबाद में उर्दू टीचर के साथ 'जय श्री राम' न बोलने पर हुई मारपीट, धक्के मारकर निकाला सोसाइटी से बाहर

गाजियाबाद की एक सोसाइटी में मुस्लिम टीचर के साथ बगसलूकी का मामला सामने आया है. सोसाइटी में उर्दू पढ़ाने पहुंचे शिक्षक को जबरन जय श्री राम बोलने को कहा गया. ऐसा न करने पर उसे धक्का मारकर सोसाइटी से बाहर निकाल दिया गया. वहीं पुलिस ने इस घटना से संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.;

( Image Source:  Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 24 Oct 2024 12:15 PM IST

उत्तर प्रदेशः गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है. जहां एक उर्दू शिक्षक एक सोसाइटी में पहुंचा. इस सोसाइटी में कुछ लोगों द्वारा शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया गया. धक्का-मुक्की हुई, जबरन जय श्री राम बुलने पर मजबूर किया. इस बदतमीजी का अंत यहीं नहीं थमा. बताया गया कि लोगों ने शिक्षक को लिफ्ट से भी उतरने के लिए मजबूर कर डाला. वहीं अब इस मामले में शिक्षक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

बताया गया कि पुलिस ने उसी सोसाइटी के एक व्यक्ति मनोज कुमार को बुधवार को गिरफ्तार किया है. साथ ही मनोज पर शिक्षक का जानबूझकर अपमान करने के साथ-साथ जबरन रोकने के जुर्म में BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पास गया और करने लगा बदतमीजी

पुलिस को अपनी शिकायत में शिक्षक मोहम्मद आलमगीर ने बताया कि जब वह पंचशील वेलिंग्टन सोसाइटी में लिफ्ट का इंतजार कर रहा था. ठीक उसी दौरान मनोज उनके पास आया और दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. बताया गया कि 36 वर्षीय आरोपी मनोज कुमार पेशे से एक बिजनेसमैन है. शिक्षक ने बताया कि पहले मनोज ने उन्हें अजीब ढंग से देखा फिर पूछा कि वह कहांं जा रहा है?

आलमगीर ने पुलिस को बताया कि कुमार ने "पहले मुझे अजीब तरीके से देखा" और उससे पूछा कि वह कहाँ जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने जब बताया कि मैं इस सोसाइटी की 16वीं मंजिल पर एक फ्लैट में उर्दू पढ़ाने के लिए जाता हूं, इस पर मनोज ने कहा कि 'जय श्री राम' बोले. कुमार के ऐसा बर्ताव करने के बाद उन्होंने इसे अनदेखा किया. लेकिन वह तब भी नहीं रुका और अपने इस रवैये को उसने जारी रखा.

लिफ्ट से धक्का देकर निकाला बाहर

शिक्षक का आरोप है कि मनोज के इस रवैये को देखने के बाद मैं काफी हैरान था. मैने इसे कई बार अनदेखा करने की कोशिश भी की. लेकिन जब लिफ्ट पहली मंजिल पर आकर रुकी तो उसने मुझे लिफ्ट से धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं उसने उसी सोसाइटी के एक और व्यक्ति को बुलाया और पूछने लगा कि इस सोसाइटी में मुसलमान कब से आने लगे? इस पर शिक्षक आलमगीर का आरोप है कि उस दूसरे व्यक्ति ने भी उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की और उसे 16वीं मजिल पर जाने से मना कर दिया. कुछ अन्य लोगों ने आकर मामला सुलझाने की कोशिश की और इसे टालते हुए शिक्षक को वहां से चले जाने का अनुरोध किया.

सोसाइटी से जाने का किया अनुरोध

वहीं इस पर शिक्षक ने अपने छात्र के माता-पिता को कॉल किया. कॉल पर बात खत्म होने के बाद भी ये सिलिसिला जारी रहा. बताया गया कि कुमार ने उसे एक बार फिर बोला कि बोल जय श्री राम. लेकिन इसे एक बार फिर इन्होंने नजरअंदाज करते हुए कोई जवाब नहीं दिया. मामला शांत करने के लिए पड़ोसी शिक्षक को ग्राउंड फ्लोर पर ले जाकर उनसे वहां से चले जाने का अनुरोध किया.

नशे में की ये हरकत

पुलिस ने इस मामले में मनोज के खिलाफ BNS की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुमार ने कहा कि उस समय वह नशे में था. उसने कहा कि शिक्षक को देखने के बाद उसने उनसे कुछ सवाल किए. लेकिन जब जवाब नहीं दिया तो वह आक्रमक हो गया. वहीं मामला कोर्ट पहुंचा जहां सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब जल्द ही इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान में भी जुटी हुई है.

Similar News