UPPSC Assistant Teacher Recruitment 2025 : 7,466 पदों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कब होने वाली है परीक्षा?

UPPSC Assistant Teacher Recruitment 2025: UPPSC ने सहायक अध्यापक (LT ग्रेड) भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार OTR नंबर से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. 7,466 पदों के लिए करीब पांच लाख आवेदकों में कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी. गणित और विज्ञान में सबसे अधिक आवेदन दर्ज हुए हैं. परीक्षा 6 और 7 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित होगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार वैध फोटो आईडी, एडमिट कार्ड और समयबद्ध प्रवेश नियमों का पालन करें.;

( Image Source:  sora ai )

UPPSC Assistant Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में 7,466 सहायक शिक्षक पदों की भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने LT ग्रेड (Assistant Teacher) भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. लाखों उम्मीदवारों के लिए यह वह पल है जो उनकी मासिक तैयारी को अंतिम चरण में ले जाता है. अब परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

यह परीक्षा न केवल युवाओं के भविष्य का निर्धारण करेगी, बल्कि सरकारी माध्यमिक शिक्षण व्यवस्था में बड़े पैमाने पर नियुक्तियों का रास्ता भी खोलेगी. आयोग ने परीक्षा की तिथियों से लेकर केंद्रों के दिशानिर्देश तक हर महत्वपूर्ण जानकारी जारी कर दी है. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना और निर्देशों का पालन करना बेहद आवश्यक है.

OTR नंबर से करें डाउनलोड करें

UPPSC ने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर सहायक शिक्षक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने OTR नंबर के साथ लॉग-इन करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को एंट्री नहीं मिलेगी.

7,466 पदों पर भर्ती

कुल चार प्रमुख विषयों गणित, हिंदी, विज्ञान और संस्कृत के लिए इस बार अभ्यर्थियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है.

  • गणित: 1,86,993 आवेदन (पद – 1,093)
  • हिंदी: 1,29,514 आवेदन (पद – 687)
  • विज्ञान: 1,02,953 आवेदन (पद – 1,337)
  • संस्कृत: 40,403 आवेदन (पद – 182)

कुल मिलाकर प्रतियोगिता बेहद कड़ी मानी जा रही है.

परीक्षा 6 दिसंबर से, दो शिफ्ट में होंगे पेपर

6 दिसंबर को गणित की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे, जबकि हिंदी की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे आयोजित होगी. यह दोनों परीक्षाएँ 18 मंडलीय मुख्यालय जिलों में होंगी. इसके बाद 7 दिसंबर को विज्ञान सुबह, और संस्कृत दोपहर में आयोजित किया जाएगा.

परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के सख्त नियम

आयोग ने उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे. प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले खुल जाएगा. गेट 45 मिनट पहले बंद हो जाएगा, उसके बाद प्रवेश बिल्कुल नहीं मिलेगा. यह नियम भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन के मद्देनज़र लागू किया गया है.

KS नियमों का कड़ाई से पालन

उम्मीदवारों को केंद्र पर लाना अनिवार्य है...

  • एडमिट कार्ड
  • वैध फोटो आईडी (मूल + फोटो कॉपी)
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

आयोग ने कहा है कि बिना पहचान पत्र के कोई भी परीक्षार्थी अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा.

अंतिम चरण की तैयारी को रफ्तार

एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थियों ने अपनी अंतिम तैयारी को गति दे दी है. विषयवार कटऑफ पिछले वर्षों की तुलना में काफी ऊंची रहने की संभावना है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा पैटर्न, OMR निर्देश और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें.

Similar News