डॉक्टर पर चढ़ा रील का नशा, स्ट्रेचर पर मरती मां के लिए गुहार लगाता रहा बेटा, मौके पर तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के एक अस्पताल में मंगलवार को एक 60 वर्षीय महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जब ऑन-ड्यूटी डॉक्टर कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम रील देख रहा था. जिसके बाद आक्रोश फैल गया. सिर्फ इतना ही नहीं गुस्साए डॉक्टर ने मृतक के गुहार लगा रहे बेटे को एक थप्पड़ भी जड़ दिया है.;
आज के समय में रील का चस्का कितना बुरा है इस बात अंजाम उस व्यक्ति को भुगतना पड़ा. जब एक डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मां का निधन हो गया. जहां डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है. वहीं डॉक्टर किसी मरीज की जान बचाने के बजाए रील देखने में इतना बिजी रहा कि उसे मरीज की बिगड़ती हालत न दिखी. डॉक्टर की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर कई यूजर्स का गुस्सा भी फूटा है.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के एक अस्पताल में मंगलवार को एक 60 वर्षीय महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जब ऑन-ड्यूटी डॉक्टर कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम रील देख रहा था. जिले के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में हुई इस घटना से मरीज के परिजनों में आक्रोश फैल गया है. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
बैठकर देखता रहा रील
प्रवेश कुमारी ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की, इसलिए उनके बेटे गुरुशरण सिंह उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉ. आदर्श सेंगर ड्यूटी पर थे. हालांकि, गुरुशरण ने आरोप लगाया कि मदद के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद डॉक्टर बैठा रहा और इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील देखता रहा. इसके बजाए, उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को मरीज की देखभाल करने का निर्देश दिया. गुरुशरण ने कहा, 'जब मेरी मां की हालत खराब हो गई, तो हमने हताशा में एक दृश्य बनाया. नाराज होकर, डॉ. सेंगर आखिरकार उठे, लेकिन मदद करने के बजाय, उन्होंने निराशा में मुझे थप्पड़ मार दिया. तब तक मेरी मां की मौत हो चुकी थी.'
वायरल फुटेज की हो रही है जांच
तनाव बढ़ने पर अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) मदन लाल भी मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अगर आरोप सही पाए गए तो डॉक्टर के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी. मदन लाल ने मामले की गहन जांच का आश्वासन देते हुए कहा. इस बीच, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.