UP: रैगिंग के चलते छात्रा ने किया सुसाइड, परिजन बोले - धमकाते थे सीनियर

UP के झांसी जिले एक रैंगिग को लेकर दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक 9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद से यह मामला रैगिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. जहां 14 वर्षीय अनुष्का पटेल ने उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड करने का कदम उठाया है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 29 Sept 2024 8:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले एक रैंगिग को लेकर दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक 9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद से यह मामला रैगिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. जहां 14 वर्षीय अनुष्का पटेल ने उत्पीड़न से परेशान होकर यह कदम उठाया. अनुष्का का शव स्कूल के हॉस्टल की सीढ़ियों की रेलिंग पर दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है, लेकिन इसके पीछे की वजह उत्पीड़न बताई जा रही है.

वहीं जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा स्कूल की दो छात्राएं खुशबू और प्रियंका अनुष्का को परेशान कर रही थीं, जिससे वह मानसिक तनाव में थी. छात्रा ने इस बारे में आपने पिता को भी जानकारी दी थी लेकिन कोई सहायता नहीं पहुंच पाई. उसका शव हॉस्टल की रेलिंग से लटका हुआ मिला. शिक्षकों ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बेटी से मिलने की आ रहे परिजन लेकिन

मृतक के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने तीन बार फोन करके अपनी परेशानी बताई थी. वह रो रही थी और सीनियर लड़कियों खुशबू और प्रियंका द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत कर रही थी. वहीं परिवार वालों का स्कूलों से 100 किलोमीटर दूर घर था और पहुंचने में कम से कम दो घंटे का समय लगता है. पिता ने अगले दिन स्कूल जाने का फैसला लिया था लेकिन यह उससे पहले ही यह हादसा हो गया.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच की रही है और फॉरेंसिक टीम द्वारा सबूत जुटाए जा रहे हैं. SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, अब तक की जांच से यह जानकारी हुई है कि अनुष्का और सीनियर छात्राओं खुशबू और प्रियंका के बीच विवाद हुआ था, जिसे अनुष्का ने अपने माता-पिता को भी बताया था. फील्ड यूनिट को मौके पर भेजा गया है और सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं. अनुष्का पिछले तीन वर्षों से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी, और खुशबू और प्रियंका द्वारा खाना मंगवाने के बाद यह विवाद हुआ था.

Similar News