UP: 2 साल पहले किया रेप, मुख्य आरोपी अब भी फरार, सेटलमेंट नहीं करने पर पूरे परिवार को कार से उड़ाया

Uttar Pradesh: मामला करीब 2 साल पहले हुआ था, जब रेप पीड़िता अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी में गई थी. ऐसे में आरोप ये भी है कि पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी को अरेस्ट नहीं किया है.;

Uttar Pradesh(Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 7 Dec 2025 3:57 PM IST

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से निकला ये मामला समाज के सच को उजागर कर रहा है, जहां रेप पीड़िता और उसके परिवार को रेप के आरोपी से समझौता न करना भारी पड़ गया. इसका अंजाम ये हुआ कि दबंग आरोपी ने पीड़िता उसकी बहन व उसकी मां पर कार चढ़ा दी. एक्सीडेंट वाली गाड़ी कोतवाली में बंद है. हालांकि, ड्राइवर को पुलिस ने छोड़ दिया है.

दरअसल, ये मामला करीब 2 साल पहले हुआ था, जब पीड़िता अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी में गई थी. इस दौरान उसका पूरा परिवार भी शादी समारोह में था. रेप के इस कांड को उसकी ही बुआ के बेटे ने अंजाम दिया. पहले तो बनाना शेक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को पिला दिया और फिर दो लड़को ने बारी-बारी से पीड़िता का रेप किया. जब रेप किया गया तो पीड़िता नाबालिग थी.

आरोपी युवक दिल्ली फरार

बुरी अवस्था में 13 वर्षीय नाबालिग जब सुबह उठी तो अपने परिवार को इसकी जानकारी देने की कोशिश की. लेकिन दोनों आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. हालांकि, जब बच्ची अपने घर वापस आई, तो उसने पूरी दास्तां अपने परिवार को बताई. नाबालिक का घर कन्नौज में है. रेप पीड़िता की बहन ने यह भी बताया कि आरोपी युवक दिल्ली में ही रहता है.

परिवार का आरोप- नहीं हो रही कार्रवाई

पीड़िता के परिवार वालों ने इसकी शिकायत कन्नौज कोतवाली में दर्ज कराई. पीड़िता के परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी जो नाबालिग था, वह जेल से छुड़ा लिया गया. मामले को लेकर आज भी सेटलमेंट करने की धमकी दी जा रही है.  परिवार का आरोप है कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 

Similar News