यूपी में बदमाशों ने पत्नी का हाथ-पैर बांधा और पति का रेत दिया गला, हत्या के बाद आरोपी फरार
एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने पहले महिला के हाथ, पैर और मुंह बांध दिए. इसके बाद उन्होंने उसके पति 45 वर्षीय मनोज जाटव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. पत्नी के सामने पति की हत्या करने के बाद आरोपी भाग गए. किसी तरह महिला ने खुद को छुड़ाकर बच्चों को आवाज दी और पुलिस को सूचना दी.;
इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला के सामने ही उसके पति की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी.
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम गपचिया में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई. कुछ अज्ञात हमलावर घर में दाखिल हुए और कमरे में सो रहे पति-पत्नी पर हमला कर दिया.
पत्नी के सामने रेता गला
एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने पहले महिला के हाथ, पैर और मुंह बांध दिए. इसके बाद उन्होंने उसके पति 45 वर्षीय मनोज जाटव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. पत्नी के सामने पति की हत्या करने के बाद आरोपी भाग गए. किसी तरह महिला ने खुद को छुड़ाकर बच्चों को आवाज दी और पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह और थाना प्रभारी मंसूर अहमद मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल से सबूत जुटाए और स्थिति का जायजा लिया.
दिल्ली में था सिक्योरिटी गार्ड
एसएसपी वर्मा ने बताया कि मृतक मनोज दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था और वह कभी-कभी ही गांव आता था. घटना से कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था. शुरुआती जांच में पता चला है कि मनोज का गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.
सरकारी स्कूल में मिला अधजला शव, हत्या की आशंका
इटावा जिले के बसरेहर में एक सरकारी स्कूल में एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी और हत्या का संदेह जताया है. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को मौके से अधजला शव मिला, जिसके पास जूते और एक शीशी भी पड़ी हुई थी. प्रारंभिक जांच में है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया है. शव की पहचान मुन्नालाल नामक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई चरण सिंह (45) के रूप में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.