'गौशाला में लेटिए और कैंसर भगाइए...' यूपी के मंत्री के बेतुके दावे पर सोशल मीडिया में मचा घमासान
उत्तर प्रदेश के मंत्री ने गौशाला के उद्घाटन में एक दावा किया कि लेटने और गौशाला की सफाई करने से कैंसर ठीक हो सकता है. मंत्री ने गाय के उत्पाद के इस्तेमाल पर जोर दिया. गाय के गोबर के उपले जलाने से मच्छरों और अन्य कीड़ों को दूर भगाने में मदद मिलती है;
उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने बेहद ही अजीब दावा किया है, उन्होंने अपने दावे में कहा कि-' लेटने और गौशाला साफ करने से कैंसर ठीक हो सकता है और गाय की पीठ सहलाने से रक्तचाप कम हो सकता है'. यह दावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संजय सिंह गंगवार ने यूपी के नौगांवा पकड़िया में कान्हा गौशाला का रविवार को उद्घाटन करते समय कहा. मंत्री ने गाय के हर एक उत्पाद के इस्तेमाल पर जोर दिया, उन्होंने कहा- 'गाय के गोबर के उपले जलाने से मच्छरों और अन्य कीड़ों को दूर भगाने में मदद मिलती है. मंत्री के इस दावे पर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है, लोग अब तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की टिप्पणी
सोशल मीडिया पर मंत्री के दावे पर लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं एक कृष्णा नाम के यूजर ने कहा- भारत ने कैंसर को 100 प्रतिशत ठीक करने का शर्तिया इलाज खोज लिया है. दुनियाभर के कैंसर मरीज अब भारत मे आकर इलाज करवाकर स्वस्थ हो सकेंगे और लम्बा सामान्य जीवन जी सकेंगे. तो वहीं दूसरे ने कहा- आस्था अलग जगह है लेकिन अंधविश्वास तो नहीं रखना चाहिए, तीसरे यूजर ने कहा- साइंस तो यूही टाइम वेस्ट कर रहा है अपना.
राज्य मंत्री ने किसानों को लगाई फटकार
गंगवार ने वहां मौजूद लोगों से कहा- 'अगर कोई ब्लड प्रेशर का मरीज है, तो उसके लिए यहां गाय हैं. पीड़ित व्यक्ति को रोजाना सुबह-शाम गाय की पीठ पर हाथ फेरना चाहिए और गाय की सेवा करनी चाहिए. अगर कोई व्यक्ति ब्लड प्रेशर की दवा की 20 मिलीग्राम की खुराक ले रहा है, तो 10 दिनों के भीतर यह घटकर 10 मिलीग्राम रह जाएगी.'
उन्होंने कहा, 'अगर कैंसर का मरीज गौशाला की सफाई करके वहां लेट जाए, तो कैंसर भी ठीक हो सकता है.' राज्य मंत्री ने आवारा पशुओं द्वारा उनकी फसल चरने की चिंता जताने वाले किसानों को फटकार लगाते हुए कहा, 'हम अपनी मां की देखभाल नहीं कर रहे हैं, इसलिए वह हमें नुकसान पहुंचा रही है.' उन्होंने मुसलमानों से ईद के दौरान गौशालाओं में जाने का आह्वान करते हुए सुझाव दिया, 'ईद पर बनने वाली सेंवई गाय के दूध से बनाई जानी चाहिए.'
गंगवार के बारे में
रविवार को गौशाला के उद्घाटन में बेसहारा गायों के लिए चारा, चिकित्सा देखभाल और आश्रय की व्यवस्था की जाएगी. गंगवार ने 2012 में बीएसपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. फिर वह 2017 में भाजपा में शामिल हो गए और पीलीभीत सीट से उन्हें जीत हासिल हुई. गंगवार ने 2022 में फिर से चुनाव जीता और मंत्री नियुक्त किए गए. नेता गंगवार आए दिन चर्चा में रहते हैं, खासकर पूर्व भाजपा सांसद वरुण गांधी की मुखर आलोचना के लिए.