उत्तर प्रदेशः मिट्टी का ढेर गिर जाने से हुई 4 महिलाओं की मौत, कई घायल; CM योगी ने दिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा हादसा हुआ, जहां मिट्टी का टीला ढहने की चपेट में कई महिलाएं आईं. बताया गया कि इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हुई. साथ ही कई घायल बताई जा रही हैं. हालांकि इस मामले पर सीएम योगी अदित्यानाथ ने भी संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.;
उत्तर प्रदेश कासगंज जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. दरअसल धार्मिक कार्यक्रम के लिए मिट्टी लाई जानी थी. मिट्टी को लाने के लिए महिलाएं पहुंची. लेकिन खुदाई के दौरान टीला ढह गया. इसकी चपेट में कई महिलाएं आईं. मिली जानकारी के अनुसार इनमें 4 की मौत की भी खबर सामने आई है. साथ ही कई महिलाएं घायल हैं.
अब इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने संज्ञान लिया है. CM योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मिट्टी लाने पहुंची थीं महिलाएं
बताया गया कि सत्संग कार्यक्रम जारी था. जिसके लिए कई महिलाएं टीले से मिट्टी लाने के लिए पहुंची. खुदाई करने के दौरान अचानक टीला धंसा और इसकी चपेट में कई महिलाएं आ गईं. मौके पर कई लोग पहुंचे. मिहलाओं को बचाने के लिए मदद की. पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं ग्रामीणों की मदद से मलबे में फंसी हुई सभी महिलाओं को बाहर निकाल लिया गया है. जानकारी सामने आई कि इस बीच 4 महिलाओं की मौत हो गई.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं पुलिस ने घायल हुईं महिलाओं का रेस्क्यू कर उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने चार महिलाओं को मृत घोषित किया है, लेकिन अन्य पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. पांच गंभीर रूप से घायल महिलाओं में से दो को हायर सेंटर में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
CM योगी ने जताया दुख
इस घटना पर सीएम योगी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बता दें कि CM ने घटना पर शोक जताया उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि उन्हें बिना किसी देरी के अस्पतालों में पहुंचाया जाए.