नहीं पूरी हुई दहेज की डिमांड तो बेटी को लगा दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन, फिर जो हुआ
उत्तर प्रदेश में एक परिवार ने अपनी बहू को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगवा दिया. इसके पीछे के कारण ने सभी को हैरान कर डाला है. दरअसल ससुराल वालों ने अधिक दहेज की मांग की थी. जिसे बेटी के पिता ने पूरा करने से इनकार कर दिया. इस पर जबरदस्ती उसे पैसे निकलवाने का प्रयास किया गया और इंजेक्शन लगा दिया गया.;
उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है. जहां एक परिवार ने अपनी बहू को जानबूझकर दहेज की मांग पूरी न होने के चलते HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. हालांकि मामले की जानकारी पाते ही हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर भी इसकी कई चर्चाएं हो रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों की दहेज की मांग को पूरा नहीं करने पर ये कदम उठाया गया.
खुश नहीं था परिवार
पीड़िता के पिता ने इस मामले पर शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट के अनुसार महिला के पिता ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी सोनल सनी की शादी साल 2023 में 15 फरवरी को उत्तराखंड के हरिद्वार में रहने वाले एक युवक अभिषेक सैनी से करवाई थी. सोनल के पिता ने शादी में अपनी बेटी को 15 लाख रुपये नकद और एक कार गिफ्ट में दी थी. लेकिन इतना मिलने पर भी परिवार खुश नहीं था. बताया गया कि कुछ ही समय के बाद ससुाराल वालों ने उसकी बेटी से SUV स्कॉर्पियो कार की मांग की साथ ही 25 लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए.
बेटी को भेजा मायके वापस
बताया गया कि जब इन मांगों को बेटी के पिता पूरा नहीं कर पाए और उन्होंने इनकार कर दिया तो उन्होंने उनकी बेटी को पहले घर से बाहर निकाल दिया. हाालंकि गांव में पंचायत के पास ये मामला पहुंचा था. जिसके बाद एक बार फिर से बेटी ससुराल वापस पहुंची. लेकिन वहां उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में की. वहीं इसी शिकायत में आरोप लगाया गया कि ससुराल वालों ने जबरन बेटी को HIV संक्रमित इंजेक्शन दिया और उसे मारने की कोशिश की.
ऐसे खुला राज
क्योंकी उनकी बेटी को HIV इंजेक्शन दिया गया था, तो बेटी को तबियत बिगड़ने लगी. मेडिकल जांच करवाई गई. रिपोर्ट सामने आई जिसमें खुलासा हुआ कि उनकी बेटी एचआईवी पॉजिटीव है. जब परिवार को यह बात पता चली तो उन्हें बड़ा झटका लगा. हालांकि पीड़िता के पति की भी जांच करवाई गई लेकिन वो एचआईवी पॉजिटिव नहीं पाया गया. पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत की लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसके बाद पीड़ित पिता ने लोकल अदालत का दरवाजा खटखटाया. जहां मामले की सुनवाई हुई और अदालत ने पुलिस को सुनवाई करने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद अभिषेक उर्फ सचिन, उसके माता-पिता व अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.