कौन था डकैती का आरोपी अनुज प्रताप सिंह? यूपी STF ने कर दिया काम तमाम, आरोपी के पिता- अखिलेश की इच्छा हुई पूरी
Sultanpur jewellery shop robbery: 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार स्थित ज्वेलरी की दुकान से पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिए थे. बाद में पुलिस ने एक आरोपी के पास से चांदी के आभूषण, पैसे, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए थे.;
Sultanpur jewellery shop robbery: हाई-प्रोफाइल सुल्तानपुर ज्वेलरी स्टोर डकैती मामले में बड़ी सफलता मिली है. यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उन्नाव जिले में सुलतानपुर डकैती कांड का मुख्य आरोपी और 1 लाख रुपये का इनामी अनुज प्रताप सिंह (Anuj Pratap Singh) का एनकाउंटर कर दिया है. हालांकि, इस दौरान एक और आरोपी भागने में कामयाब रहा.
मामले में इससे पहले आरोपी मंगेश यादव का भी एनकाउंटर किया गया था. इसे लेकर विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने कई सवाल खड़े किए थे. उन्होंने इसे लेकर कहा थी कि मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या हुई है. इसी बीच अनुज के पिता का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि ठाकुर के एनकाउंटर से अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई. यह सिर्फ राजनीतिक दुश्मनी का नतीजा है. मेरे बेटे को जानबूझकर निशाना बनाया गया क्योंकि वह ठाकुर जाति से था.
कौन था अनुज प्रताप सिंह? (Who is Anuj Pratap Singh)
अनुज प्रताप सिंह मुल रुप से यूपी के अमेठी के मोहनगंज थाने के जनापुर का रहने वाला था. अनुज सुल्तानपुर डकैती गैंग का मुख्य सरगना विपिन सिंह का करीबी बताया जा रहा है. दोनों ही अमेठी से ताल्लुक रखते थे. विपिन ने कांड के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. अनुज प्रताप सिंह गुजरात के सूरत में एक डकैती कांड में भी विपिन के साथ था. अनुज पर एक सुल्तानपुर में और एक गुजरात में मुकदमे दर्ज हैं. अपराध की दुनिया में इन्हें काफी अव्वल दर्जे का खिलाड़ी माना जाता था.
कैसे हुई मुठभेड़?
यह मुठभेड़ एसटीएफ लखनऊ टीम के चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान हुई. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान अनुज प्रताप सिंह घायल हो गया, जिसके बाद उसे तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा से अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच एक अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा.
लूटी गई वस्तुएं बरामद
इससे पहले की कार्रवाई में पुलिस ने सुल्तानपुर की ज्वेलरी शॉप से चोरी हुए सामान को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार वांछित अपराधियों विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविंद यादव और विनय शुक्ला को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने 2.25 किलोग्राम सोना, 20 किलोग्राम चांदी और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की.
इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया था जब लुटेरों ने भारत ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट की और बड़ी मात्रा में सोना, चांदी और नकदी चुरा ली. पुलिस ने इस डकैती में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था. कई दिनों की जांच के बाद एसटीएफ कुछ संदिग्धों को पकड़ने में सफल रही, जिसके चलते हाल ही में मुठभेड़ और गिरफ्तारियां हुईं.