सपा पस्त - बीजेपी मस्त! उत्तर प्रदेश में छक्का लगाने को तैयार BJP, उपचुनावों में 9 से 6 पर जीत की ओर
UP Bypoll Results 2024: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने चुनाव के परिणाम पर कहा कि भाजपा ने इसे 'लोकतंत्र बनाम तानाशाही' बना दिया. कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीत गई हैं.;
UP Bypoll Results 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कई सीटों पर आगे चलते नजर आ रहे है. 9 में से 6 ऐसी सीट है, जहां BJP लगातार बढ़त बना रही है और 1 सीट पर रालोद ने जीत हासिल की है. जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) 2 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. चुनावी परिणाम के साथ सपा के लिए ये सफर बेहद मुश्किल साबित हुआ.
बीजेपी ने फूलपुर, गाजियाबाद, कटेहरी, मझवान और खैर जैसी पहले से कब्जे वाली सीटों पर अपना दबदबा बरकरार रखा है. सीसामऊ और करहल में सपा आगे चल रही है. मीरापुर सीट से रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल जीत गई हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को 29867 वोटों से हराया है.
यूपी उप-चुनाव में बीजेपी की लहर
गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी के संजीव शर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सिंह राज जाटव को 69,351 मतों से हराया. इसके अलावा कुंदरकी (रामवीर सिंह 64,690 वोटों से), खैर (सुरेंद्र दिलेर 19,884 वोटों से),फूलपुर (दीपक पटेल 3,877 वोटों से), कटेहरी और मझवां (शुचिस्मिता मौर्य 2,772 वोटों से) में भाजपा मजबूत बढ़त बनाए हुए है.
31 साल बाद टूटा रिकॉर्ड
कुंदरकी सीट जीतना बीजेपी के लिए आसान नहीं था, 31 सालों से हाल के बाद बीजेपी के रामवीर सिंह इस सीट पर 98 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां 1993 में आखिरी बार जीत हासिल की थी.
सपा के हाथ 2 सीटें
वहीं बात सपा की करें तो भाजपा के अनुजेश का जादू चल नहीं पाया और सपा के तेज प्रताप यादव ने 14,704 मतों से जीत हासिल की. कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीत गई हैं. बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली रालोद मीरापुर में आगे चल रही है, यह सीट 2022 में सपा के पास थी.
सपा को कांग्रेस का समर्थन
कांग्रेस ने उपचुनाव में सपा का समर्थन किया था, लेकिन चुनाव नहीं लड़ा. बसपा और एआईएमआईएम ने कई निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे, जबकि आजाद समाज पार्टी ने नौ में से आठ सीटों पर चुनाव लड़ा. 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए, जिनमें वायनाड भी शामिल है.