'ये हमारे ऊपर कलंक है, हमें डूब के मर जाना चाहिए', गौहत्या पर UP सरकार से नाराज BJP विधायक नंद किशोर

उत्तर प्रदेश में गौहत्या पर बीजेपी विधायक नंद किशोर ने अपनी पार्टी से नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जो माहौल है ऐसे हालात मुगलशासन के दौरान भी नहीं थे. उन्होंने कहा कि आज पूरे सनातन पर हमला हुआ है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 22 Nov 2024 1:19 PM IST

UP के गौतमबुद्धनगर जिले में गोमांस मिलने की जानकारी सामने आई. अब इस मामले पर BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर काफी गुस्से में हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के बाद दादरी में भी 4 करोड़ का मांस पकड़ा गया. जिसको लेकर विधायक गुर्जर ने अफसरों पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने इस मामले में अफसरों पर पैसा लेकर गौहत्या की मंजूरी देने का आरोप लगाया है.

वहीं यह पहली बार नहीं जब भाजपा विधायक नंद किशोर का नाम सुर्खियों में आया हो. इसस पहले भी कई बार उन्होंने जुबानी वार से खूब सुर्खियां बटौरी हैं. इस बार गौहत्या पर दिए बयान को लेकर सुर्खियों में शुमार है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात मुगलशासन के दौरान भी नहीं थे.

पूरे सनातन धर्म पर हुआ हमला

वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने बचपन से सीखा है कि गाय विश्व की माता है. लेकिन आज पूरे सनातन पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि दादरी जैसे क्षेत्र जो गोपालकों का क्षेत्र माना जाता है. इस क्षेत्र में ऐसा कुछ हो हम ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं कर सकते थे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे हालात मुगलों के शासन के दौरान नहीं थे जो इस समय हमारी सरकार के समय हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितने विधायक मंत्री, सांसद हैं, उनके लिए काला दिन है. 'हमें डूब के मर जाना चाहिए'.

आक्रोशित हूं! मन व्यथित है

बीजेपी विधायक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के CM योगी अदित्यानाथ गौरक्षा केलिए शाला बनवाकर गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के कार्य कर रहे है लेकिन वहीं दूसरी तरफ गौतमबुद्धनगर में पुलिस की नाक के नीचे गौतस्करो के सिंडिकेट के द्वारा 300 टन यानी 8 हजार से ज्यादा गौमाताओं का कत्ल कर एकत्र कर लिया जाता है और प्रशासन को भनक तक नहीं लगती. उन्होंने कहा कि यह हमारे ऊपर कलंक है.

उन्होंने कहा कि यह सिंडिकेट बड़े अधिकारियों के संरक्षण में कई राज्यों में फैला है. इस सिंडिकेट के खुलासे के लिए उच्चस्तरीय समिति या पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराया जाना आवश्यक है जिससे गौमांस का पैसा खाने वाले अधिकारियों पर रासुका लगाई जा सके और इनको सज़ा दिलाई जा सके. इस हृदय को व्यथित करने वाले विषय को लेकर अगले हफ्ते गौपालक की धरती गौतमबुद्धनगर पर होने वाले गौ रक्षा संगठनों की पंचायत को मेरा समर्थन है, आवश्यक है कि हम गौरक्षा के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़े.

Similar News