बारात में स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर लगाए ठुमके! पुलिस ने लगाया दो युवकों पर 11 हजार का जुर्माना | VIDEO
Hardoi Viral Video: हरदोई से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बारात निकाली जा रही है. इस दौरान दो युवक स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर डांस करते नजर आ रहे हैं. इससे सड़क पर घटों जाम लगा रहा है. वीडियो वारल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और 11 हजार का जर्माना लगाया है. इंटरनेट पर वीडियो हंगामा मचा रहा है.;
Hardoi Viral Video: सोशल मीडिया शादी के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें लोग अजीबोगरीब हरकत करते नजर आते हैं. स्टंट करते हुए भी वीडियो आए दिन सामने आते हैं. अब बारात में स्कॉर्पियो पर स्टंट करते दो युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे सड़क पर जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. अब पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन में स्कॉर्पियो को सीज कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनों लड़कों पर 11 हजार जुर्माना लगाया है. यह मामला हरदोई के एक मोहल्ले का है. शनिवार को यहां पर एक बारात आई. जहां बारात में कार की छत पर दो युवक डांस करते नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. लड़कों की पहचान अंकित की हुई है.
पुलिस ने लगाया जुर्माना
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और फाइन लगा दिया. स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. क्योंकि उन्हें घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा था. ऑफिस से घर लौटने वालों को और ज्यादा परेशानी हो रही थी.
बुलडोजर पर विदाई
इससे यूपी से एक दुल्हन की विदाई का अनोखा मामला सामने आया था. लड़की की शादी के बाद दुल्हा उसे फूलों से सजी कार में अपने घर लेकर जाता है, लेकिन झांसी में बुलडोजर पर बैठाकर दुल्हन विदाई की गई. ससुराल वाले दर्जन बुलडोजर के साथ बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे थे और वैसे ही विदाई करा कर लाए. इस अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ. लोगों ने इस विदाई को बुलडोजर विदाई कहना शुरू कर दिया है. यह विदाई किसी नेता की रैली से कम नहीं लग रही थी. जैसे ही बुलडोजर सड़क से गुजरने लगे तो सभी ने उन्हें रास्ता देने शुरू कर दिया और लोग अपने मोबाइल के कैमरे में वीडियो बनाने लगे.
बुलडोजर विदाई का कारण
अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग कुछ न कुछ अलग तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही इस परिवार ने भी किया. आजाद नगर निवासी मुन्नी लाल यादव के सबसे छोटे बेटे राहुल की शादी थी. वह अपनी दुल्हन को एसयूवी में बैठाकर घर तक लाया. जिसे देखकर कर पूरा मोहल्ला चौंक गया. दूल्हे के चाचा ने कहा, ये बाबाजी का बुलडोजर हैं और हमने इनसे एक अलग तरह की विदाई करने के बारे में सोचा और इसका इस्तेमाल किया है.