मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, रफ्तार इतनी तेज की ट्रॉली से उछलकर 15 फीट दूर गिरे लोग, 10 की मौत 3 घायल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बेहद ही बुरा हादसा हुआ है जिसमें 10 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली में 13 मजदूर थे और यह हादसा करीब रात 12:30 के आसपास का बताया जा रहा है. सारे मजदूर वाराणसी के रहने वाले है और सभी को वाराणसी के अस्पताल में भर्ती करवाया है.;
Mirzapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 10 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए हैं. हादसा कछवा थाना क्षेत्र के कटवा पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर के भिड़ने की वजह से हुआ. सारे मजदूर वाराणसी के रहने वाले है और सभी को वाराणसी के अस्पताल में भर्ती करवाया है. ट्रक की रफतार इतनी तेज थी की ट्रॉली से उछलकर 15 फीट दूर गिरे लोग.
मीडिया की रिपोर्ट की माने तो, हादसे के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली में 13 मजदूर थे और यह हादसा करीब रात 12:30 के आसपास का बताया जा रहा है. इस हादसे के बारे में पता लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में लग गए. इस हादसे को देख वाराणसी के ग्रामीणों ने वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर जाम लगा दिया.
ट्रैक्टर-ट्रॉली-बाइक में भिड़ंत
लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रक का कंट्रोल खो गया और वह ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया. हादसा होते ही वह मौजूद लोग चीखने लगे और लोगों को बचाने में जुट गए. सीओ अमर सिंह ने जानकारी दी कि हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पोस्टमाटर्म के लिए भेजा
एसपी अभिनंदन ने बताया कि ट्रक ने टैक्टर को पीछे से टक्कर मारी. सभी के शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और ट्रक चालक भाग गया है. इस मामले की एफआईआर की गई है. घायल लोगों को वाराणसी के अस्पताल में भेजा गया है और उनका इलाज चल रहा है . पुलिस आगे की जांच में लगी हुई है.
पीएम ने जताया शोक
इसपर घटना पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।