दर्दनाक हादसा! आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस और डंपर की टक्कर, 5 लोगों की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पास के अस्पतालों में भेजा गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया.;
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब मथुरा से मुंडन संस्कार कर लौट रही एक टूरिस्ट बस नसीरपुर के पास एक डंपर से टकरा गई. बस में सवार 20 लोग इस यात्रा पर निकले थे, जिसमें बच्चे, महिलाएं, और बुजुर्ग भी शामिल थे.
यात्रियों ने आशंका जताई है कि दुर्घटना का कारण ड्राइवर की नींद हो सकता है, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और हादसे का शिकार हो गई. पुलिस जांच में जुट गई है. यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगी या बस में कोई तकनीकी खामी थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ.
पुलिस की जांच और घायलों को अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पास के अस्पतालों में भेजा गया. घायलों की पहचान की जा चुकी है, और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. सभी घायलों का इलाज जारी है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा परिवार और रिश्तेदारों साथ गए थे. लौटते वक्त उनकी पत्नी नीतू (42), बेटी लवशिखा (13), और एक अन्य रिश्तेदार नैतिक (15) की मौके पर ही मौत हो गई. इलाज के दौरान दो अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है.
घटनास्थल पर मची अफरातफरी
हादसे के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे पर भगदड़ हो गई. स्थानीय राहगीरों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में घायल हुए लोगों में गीता (42), रितिक (12), कार्तिक (9), प्रांशु (13), संजीवन (43), सुशील कुमार (30) सहित अन्य शामिल हैं. सभी का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है.
एसपी फिरोजाबाद अखिलेश भदौरिया का बयान
हादसे पर एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद अखिलेश भदौरिया का कहना है, "बस मथुरा से लखनऊ जा रही थी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस एक खड़े वाहन से टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की जान चली गई. घायलों को अस्पताल भेजा गया. हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ..."
बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, हादसे की जांच जारी
पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बस को हाईवे से हटाने का कार्य चल रहा है ताकि यातायात सामान्य हो सके. पुलिस और प्रशासन यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि हादसे के कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय किए जा सकें.