1 अक्टूबर से यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना होगा महंगा, टोल कीमतों में हुई वृद्धि

यमुना प्राधिकरण बोर्ड ने टोल टैक्स में वृद्धि की है. इन बड़ी हुई दरों के बाद ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने तक का सफर अब महंगा होने वाला है. वहीं यह नई टोल की दरें 1 अक्तूबर से लागू होने वाली है. इस कड़ी में गुरुवार को हुई बैठक में टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की मंजूरी दी गई है.;

Yamuna Expressway- Photo Credit: Social Media
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 27 Sept 2024 10:51 AM IST

उत्तर प्रदेशः यमुना प्राधिकरण बोर्ड ने टोल टैक्स में वृद्धि की है. इन बड़ी हुई दरों के बाद ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने तक का सफर अब महंगा होने वाला है. वहीं यह नई टोल की दरें 1 अक्तूबर से लागू होने वाली है. इस कड़ी में गुरुवार को हुई बैठक में टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की मंजूरी दी गई है.

इसी बैठक में टोल दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. टोल टैक्स की इन बड़ी हुई कीमतों के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हो जाएगा. आइए जानते हैं कि इन बड़ी हुई कीमत के बाद सफर कितना महंगा होने वाला है.

इतने प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

बता दें कि टोल की दरों में 5 से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इनमें सभी तरह के वाहन जैसे कार, बस, बड़े वाहन शामिल होन वाले हैं. पहले कार में सफर करने वाले यात्रियों को 270 रुपये के टोल भरना पड़ता था. जिसे अब बड़ने के बाद 295 रुपये कर दिया गया है. वहीं

बस में 895 होता था. लेकिन अब 935 बस के लिए टोल लगेगा. इसी के साथ बड़े वाहन 1760 रुपये था. लेकिन अब 1835 रुपये देना होगा. दो पहिया वाहन चालकों को 205 रुपये टोल देना पड़ता था. लेकिन अब इसे 248 कर दिया गया है.

1 अक्टूबर से लागू होंगी नई कीमत

वहीं यमुना प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने पुष्टि की कि नई टोल दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी. टोल दर में संशोधन सुरक्षा और संरक्षा के संबंध में राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के एक निर्देश से भी प्रभावित था. वहीं कल हुई बैठक में कई फैसले लिए गए. जिनमें किसानों के बकाया पैसों पर भी चल रहे विवाद पर भी चर्चा हुई. साथ ही यमुना सिटी को आधुनिक, स्मार्ट और इसके साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल बनाने की भी योजना पर चर्चा हुई.

Similar News